प्रदेश

सिलाई प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी ; कलेक्टर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक अप्रैल ;अभी तक;  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मंदसौर में तीन दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का  समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की उपस्थिति में महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राधे श्याम एवं आजीविका मिशन श्रीमती सोनिया कटारा, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री उमेश, महिलाएं उपस्थित थी ।
                            इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके । आप सभी महिलाएं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत लोन प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकती हैं एवं अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकती हैं । इसमें 75 प्रशिक्षणार्थी शामिल थी।  प्रशिक्षणार्थी ने अनुभव भी व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button