प्रदेश
सिवनी बालाघाट मार्ग पर बने हुये गढढे जान लेवा साबित हो रहे
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ७ अक्टूबर ;अभी तक ; मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास केन्द्र के अधीन सिवनी बालाघाट मार्ग पर बने हुये गढढे जान लेवा साबित हो रहे है। जिन पर वाहन चलाना मुश्किल पड़ रहा है। इस मार्ग अब तक दुर्घटना के लगभग 1 सैकड़ा से भी अधिक प्रकरण लालबर्रा बरघाट,डुण्डासिवनी पुलिस थाने में दर्ज हो चुके है। इनमें दुर्घटना के कारण 40 लोगों की जाने ला चुकी है।
सबसे अधिक मौते बरघाट पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है मार्ग की दुर्दशा और जान लेवा गढ्ढो के संबंध में शिकायत के संज्ञान में आते ही बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने सहायक महाप्रबंधक दीपक आडे के साथ मार्ग का निरीक्षण किया और सड़क की दुरस्त करने गढ्ढे भरवाने के निर्देश दिये।
यह उल्लेखनीय है की इस मार्ग पर प्रति माह 4 से 5 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा रहे है।