सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाये – कलेक्टर सुश्री मित्तल
मयंक शर्मा
बुरहानपुर 31 मई, ;अभी तक; – सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आवेदक से बात करके संतुष्टीपूर्वक शिकायतों का निराकरण किया जाये। अधिकारीगण शिकायत संबंधी क्षेत्रों का भ्रमण करें, आवेदकों से बात करके शिकायत बंद करवायें।
बैठक में कलेक्टर ने संबल योजना, अनुग्रह सहायता, सीएम मॉनिट, समाधान विषय, विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रकों पर गहनता से समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-सीमा पत्रकों की बारी-बारी से विभागवार गहनता से समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उइके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।