सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित जल मंदिर का शुभारंभ

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ अप्रैल ;अभी तक;  सेंट थॉमस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अन्य कई गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को भी विद्यार्थी जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है, उसी के अंतर्गत प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट थॉमस विद्यालय जल मंदिर का शुभारंभ मेनपुरिया चौराहे पर भाजपा के युवा नेता श्री राजेश गुर्जर, नगर पालिका के जलकल विभाग के सभापति श्री नीलेश जैन व पूर्व सभापति एवं सामाजिक कार्यकर्ता  श्री पुलकित पटवा व संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस, प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस, इंचार्ज सिस्टर निर्मला कॉमर्स क्लब के अध्यक्ष इंचार्ज श्री वेणुगोपालन  आदि ने रिबन काटकर व जल ग्रहण करके किया ।  इस अवसर पर संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने युवा नेता श्री राजेश  गुर्जर का , प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने नगरपालिका के जलकल विभाग के सभापति श्री निलेश एवं फादर राकेश ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री पुलकित पटवा का स्वागत पौधा देकर किया।
                               इस अवसर पर फादर लॉरेंस ने अपने संबोधन में कहा कि मरने के बाद अमृत पिलाने से ज्यादा महत्व रखता है प्यासे  को जल पिलाने का ।  हमारे विद्यार्थियों ने इस सेवा कार्य  के महत्व को समझ कर बहुत ही अच्छे से करते आ रहे हैं। फादर ने S5 क्लब के सभी सदस्यों को इस कार्य हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही भाजपा युवा नेता श्री राजेश ने जल के महत्व को बताते हुए विद्यार्थी जीवन में सेवा कार्य  करते रहकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी को बधाई व  शुभकामनाएं प्रदान करी ।  सभापति श्री नीलेश जैन ने सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों  की सराहना करते हुए अच्छे व्यक्तित्व बनने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना व प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है । इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पुलकित पटवा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थियों ने जल मंदिर का संचालन बहुत ही लगन से करते आ रहे हैं, यह भाव शिक्षा के साथ बहुत महत्व रखता है । सभी अतिथि गणों  ने  विद्यालय व विद्यार्थियों द्वारा संचालित  जल मंदिर  के पुण्य कार्य को सहारा । प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने कॉमर्स क्लब , उनके संचालक श्री वेणुगोपालन व उनके विद्यार्थियों जिन्होंने इस जलमंदिर को मूर्त रूप दिया है ,व विद्यालय परिवार के सभी सहयोगियों के कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इस कार्य को करते रहने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन  कॉमर्स के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक श्री वेणुगोपालन ने किया  । धन्यवाद भाषण छात्र देवांशु संगवानी ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी ।