प्रदेश
सेंट थॉमस विद्यालय में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों हेतु ” *सुकून इन स्कूल”* कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ मार्च ;अभी तक; सेंट थॉमस विद्यालय में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के दिशा – निर्देश में कैरियर मार्गदर्शन देने हेतु कार्यशाला का आयोजन मनोरंजनात्मक गतिविधियों के साथ आयोजित किया गया । जिसमें बाहर से पधारे मार्गदर्शक व ऑनलाइन में लाइव सेशन के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के आधार पर मार्गदर्शित किया गया ।
कार्यशाला का मुख्य बिंदु स्कूल के बाद भविष्य में सही कैरियर का चुनाव रहा । यह वर्कशॉप सभी विषय वर्गों के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी ।
एक्स्ट्रा मार्क्स एवं इंफिनिटी लर्नर के एक्सपट्र्स के साथ ही बाहर से पधारे श्री हितेश सोलंकी ,श्री नितिन देवनानी एवं श्री अनिल जैन के साथ विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती डोरिस मैथ्यू एवं श्री गौरव काबरा आदि ने भी विद्यार्थियों को विषय के अनुसार सही करियर चुनने के लिए उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा करियर बनाने के टिप्स दिए । करियर मार्गदर्शन के विशेषज्ञो ने बताया कि कक्षा 12वीं करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के कोर्स किस प्रकार कर सकते हैं, उनके लिए कितने अवसर है, और किस प्रकार सफलता मिलेगी इस बात पर जोर दिया। उत्साहित विद्यार्थियों ने इस दौरान प्रश्नावली कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों हेतु मनोरंजनात्मक गतिविधिया, विभिन्न प्रकार के खेल वह नृत्य आदि का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गणों के साथ विद्यालय परिवार उपस्थित था । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती छाया लक्षकार ने किया । आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती पूनम नेगी ने किया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर संगीता सिंह रावत ने दी ।