प्रदेश
सेंट थॉमस विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक श्री वेणुगोपालन सर को समारोह पूर्वक दी गई विदाई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ अप्रैल ;अभी तक; सेंट थॉमस विद्यालय में 23 वर्षों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ शिक्षक श्री वेणुगोपालन नायर सर को विद्यालय परिवार ने समारोह पूर्वक विदाई प्रदान करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सर्वप्रथम प्रार्थनामय नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने श्री वेणुगोपालन सर को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया ।
प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र का वाचन करने के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फादर राकेश ने श्री वेणुगोपालन सर को पुष्प माला पहनाई सिस्टर ज्योतिस, शिक्षक जस्टिन सर, खान सर , छात्र देवांशु आदि ने वेणुसर को पौधा देखकर सम्मानित किया । साथ ही सिस्टर निर्मला ने श्रीमती बिंदु नायक को पुष्प माला पहनाया एवं श्रीमती कुसुम रॉय एवं छात्राओं ने पौधा देखकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर फादर लॉरेंस ने वेणु सर एवं बिंदु मैडम की विद्यालय के प्रति लगन, परिश्रम ऊर्जा एवं अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करी । प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने भी श्री वेणु सर एवं बिंदु मैडम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों में एक अच्छे शिक्षक होने के सभी गुण है साथ ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी प्रतिबद्धता से निभाया है इनका कठिन परिश्रम विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा । उनके विद्यालय के प्रति अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । श्री वेणुसर ने विद्यालय को अपने संबोधन में लगन व ईमानदारी को अपने जीवन में अपनाने की अपील करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति अपना आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में स्वागत व परिचय भाषण वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती डोरिस ने दिया । शिक्षक श्री मैथ्यू ने भी श्री वेणुगोपालन सर के साथ अपने विद्यालय अनुभव को भी साझा किया । संचालन श्री आशुतोष राजगुरु ने किया , एवं धन्यवाद भाषण श्री विश्वनाथन ने दिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने श्री वेणुगोपाल नायर एवं श्रीमती बिंदु नायर मैडम को स्मृति स्वरूप उपहार भी भेंट किए । इस विदाई समारोह पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी ।