प्रदेश

सोने के मोती दिखाकर ठगे 3 लाख रु., चेक कराने पर पीतल के निकले

देवेश शर्मा
मुरैना 26 मार्च ;अभी तक;  मुरैना शहर में सोमवार को सोने की मटर माला को सस्ते दाम में बेचने का सौदा कर एक ठग, रामनगर में रहने वाले ओमप्रकाश शर्मा से 3 लाख रुपए ऐंठ ले गया। बाद में मटर माला को चेक कराया तो उसके मोती पीतल के पाए गए। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ठग के खिलाफ दफा 420 का मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर पुराना चुंगी नाका रोड पर रहने वालेओमप्रकाश शर्मा 38 पुत्र स्व. रामजीलाल शर्मा के घर पर एक अजनबी युवक पहुंचा।
युवक ने उन्हें एक थैले में से निकालकर सोने जैसी एक मटरमाला दिखाई और बोला कि यह उसे खुदाई के दौरान मिली है। इसे वह बेचने चाहता है। बाजार में बेचने पर सुनार कई सवाल करेगा इसलिए वह ओमप्रकाश को ही सस्ते रेट में दे देगा। ठग ने अपना विश्वास जताने के लिए मटरमाला से दो मोती निकालकर उन्हें चेक कराने के लिए ओमप्रकाश को सौंप दिया। ओमप्रकाश ने मोती सुनार के यहां जाकर चेक कराए तो वह 22 कैरेट सोने के बताए गए। इसी से ओमप्रकाश का भरोसा मटरमाला पर जम गया और सस्ते के लालच में उन्होंने मटरमाला को तीन लाख रुपए देकर खरीद लिया। तीन लाख रुपए की रकम लेकर ठग गायब हो गया ।रकम ट्रांसफर होने के बाद ओमी ने मटरमाला को चेक कराया तो वह नकली निकली ।

 


Related Articles

Back to top button