प्रदेश
स्कूल में रैक से गिर कर मासूम छात्र घायल, जिला असपतल में भर्ती
रवींद्र व्यास
छतरपुर एक अप्रैल ;अभी तक; यहाँ से ३५ किलो मीटर दूर महाराजपुर में शासकीय प्राथमिक शाला कमल तलैया मे कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र रैक के ऊपर से गिरने के कारण घायल हो गया। घायल छात्र को सिर और चेहरे पर आई गंभीर चोटों के कारण महाराजपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायल छात्र मनी (०७ ) के दादा जी राज बहादुर चौरसिया ने बताया कि स्कूल की मैडम श्रीमती संतोष चौरसिया ने कक्षा के रैक की सफाई के लिए रैक पर चढा दिया था। उसी दौरान वह नीचे गिर गया, उसके सिर और मुंह में गंभीर चोट आई हैं, ।महाराजपुर में डॉक्टर ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसे भर्ती किया गया है।
स्कूल के प्रधान अध्यापक सीताराम चौरासिया ने मामले पर सफाई देते हुए कहा की शुक्रवार को माह का अंतिम कार्य दिवस था, टीचर मध्यान्य अवकाश में अपनी लिखा पड़ी कर रही थी। तभी यह बच्चा क्यों चढा ,कैसे गिरा समझ नहीं आया है। हमे जैसे ही जानकारी लगी हम तत्काल स्कूल आए और बच्चे को उसके दादा दादी के साथ उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।