सड़क और नालियों के निर्माण में भ्रष्टाचार जारी, सीसी रोड खोद कर बनाई जा रही नालियां लोग हैरान

दीपक शर्मा

पन्ना एक अप्रैल ;अभी तक; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा नगरीय क्षेत्रों की सड़कों के कायाकल्प के लिए करोड़ों की राशि प्रदान की गई है जिससे लोगों को अपने शहर को सुव्यवस्थित होने की उम्मीद जगी थी लेकिन अब लोगों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

पवित्र नगरी पन्ना की सड़कों और नालियों के निर्माण में इस कदर अनियमितता और मनमानी चल रही है कि लोग हैरान और परेशान हैं, सड़कों का निर्माण मास्टर प्लान की गाइडलाइन के विपरीत बेहद संकीर्ण किया जा रहा है यानी कि पिछली सड़कों को और भी संकीर्ण कर के बनाया जा रहा है, इसी प्रकार टिकुरिया मोहल्ला महाराज सागर तालाब के पास अनुसूचित जाति बस्ती में गलियों की पुरानी नालियों पर जहां लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है वहां अतिक्रमण हटाने के बजाय सीसी रोड की खुदाई कर के नालियां बनाई जा रही हैं, यहां नालियों के निर्माण का ठेका देने के बाद इंजीनियर एवं अधिकारी गायब हैं केवल ठेकेदार के भरोसे काम छोड़ दिया गया है जिससे अतिक्रमण हटाकर काम करने में बाधा उत्पन्न हो रही है और ठेकेदार भी क्या करें वह बिना अतिक्रमण हटाए सीसी रोड की खुदाई करके नालियां बनाने को मजबूर है,.

बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के जनप्रतिनिधि लोगों से बुराई नहीं लेना चाहते और इसी के चलते नगर को लंबे समय के लिए मुसीबत में डाला जा रहा है जिसका जागरूक नागरिकों के द्वारा विरोध किया जा रहा है।