हनुमान लाल मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण से नाराज होकर पुजारी ने किया अन्न त्याग
दीपक शर्मा
पन्ना १९ अप्रैल ;अभी तक; मध्य प्रदेश का पन्ना नगर मंदिरों की नगरी के नाम से विख्यात है। मगर धार्मिक स्थल अतिक्रमण के आगोश में लिये जा रहे है। जिसको लेकर नगर के संभ्रात नागरिक पुजारी तथा समाजिकसारोकार से जुडे लोग भारी परेशान है। नगर के चारो ओर भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीनो पर लगातार कब्जा किया जा रहा है तथा कब्जा करके जमीने विक्रय मे की जा रही है।
इसी प्रकार का मामला खेजडा मंदिर के पीछे स्थित टाइगर रिजर्व कार्यालय जगात चौकी हनुमान लाल मंदिर परिसर से लगी जमीन का प्रकाश मे आया है। जहां पर जबरजस्ती लांगो द्वारा अतिक्रमण करके शासकीय मकान बना लिये है। उक्त मामले को लेकर मंदिर के पुजारी पंडित राज बहादुर शास्त्री द्वारा कई बार शिकायत आवेदन पत्र कलेक्टर एस डी एम एवं वरिष्ठ अधिकारीयो को दिए गए है। मगर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई कारवाही नहीं की गई। जिसको लेकर मंदिर के पुजारी द्वारा अन्यत्याग कर दिया गया है तथा वह लगातार अपने स्तर से उक्त अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहें है। लेकिन जिले के जिम्मेवार प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहें है।