हमदपुर खैगांव के एक मकान में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान,

मयंक शर्मा
 खंडवा ११ अप्रैल ;अभी तक;  पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर खैगांव  में ग्राम में गुरुवार दोपहर श्रीराम पिता रुखडु चाचरिया के मकान में बिजली के शॉट सर्किट से घर में रखी घरेलू गैस की टंकी में रिसाव के कारण आग लगी,देखते ही देखते   भयानक आग तब्दील होकर मकान धुं धुं कर जलने लगा, आग लगने से आसपास के घरों एवं मौजूद लोगों में अफरा तफरी  मच गई, गनी मत रही की आग की घटना से कोई जनहानी नहीं हुई,
                                  समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आग लगने की जानकारी फायर स्टेशन एवं पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ीयां भी मौके पर पहुंची, गांव के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक गृहस्थी व अन्य सामान जलकर राख हो चुका था, अग्नि शमन के वाहन के आने पर उसमें भी गाँव के जगदीश बजारिया के बोरवेल  से पानी डाल कर आग पर नियंत्रण करने में मदद मिलती रही, .
                            इस दौरान आग बुझा रहे लोगों में से एक व्यक्ति राधेश्याम पण्डित को निचे गिरने से मामूली चोट भी  लगी, सुनील जैन  ने बताया कि मौके पर सरपंच प्रतिनिधि डॉ मनोज बारंगा सहित एस डी एम, तहसीलदार, पटवारी,पुलिस विभाग के लोग और स्थानीय ग्रामीण कोटवार पहुंचे और मौका मुआयना किया,मकान के पड़ोस में गजु के पक्के घर को भी थोड़ा बहूत नूकसान पहुँचा है,जबकि श्रीराम और राधेश्याम दोनों भाईयों को आग  से बहूत आर्थिक क्षति पहुँची है,घर में लगी हुई पुरानी कीमती लकड़ी की कीमत आस पास के लोगों  ने लाखों में बताई है,,,चाचरिया परीवार को सांत्वना देने के लिए उनके करीबी रिश्तेदार भी मौके पर पहुँच गए थे और उन्होंने सभी को धैर्य रखने की हिम्मत से काम लेने की बात कही ,