हाईसेक्याटिरी नंबर प्लेट न लगाने वाले वाहन चालको पर परिवहन विभाग ने की कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना ७ फरवरी ;अभी तक; परिवहन विभाग पन्ना ने बिना हाई सेक्यारिटी नंबर प्लेट न लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई करते हुए दस हाजर रूपये जुर्माना वसूला है। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग ने देवेन्द्र नगर तहसील मुख्यालय मे चेकिंग लगाकर उक्त कार्यवाही की है।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे वाहन चालको को हाई सेक्याटिरी नम्बर प्लेट लगाने के संबंध मे नियम लागू किया है। इसी के तहत उक्त कार्यवाही की जा रही है। अब सभी वाहनो मे नई नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिस वाहन मे उक्त नम्बर प्लेट नही होगी उसके खिलाफ यह कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने देवेन्द्र नगर मे बीस चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए समझाईश दी है। कि जल्दी ही उक्त प्लेट अपने वाहानो मे लगाई जाये। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग ने कहा कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान नंदीलाल बर्मन, शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।