प्रदेश
हिसार पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ नवंबर ;अभी तक ; यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर हिसार से पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04723 हिसार पुणे स्पेशल 10 एवं 17 नवम्बर 2024 रविवार को हिसार से 05.50 बजे चलकर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुँचेगी। यह ट्रेन रविवार को 20.18 बजे नागदा एवं 21.00 बजे रतलाम स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04724 पुणे हिसार स्पेशल 04, 11 एवं 18 नवम्बर 2024 सोमवार को पुणे से 14.30 बजे चलकर अगले दिन मंगलवार को 22.30 बजे हिसार पहुँचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को 05.35 बजे रतलाम एवं 07.08 बजे नागदा पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सादुलपुर, लोहारु, चिड़ावा, झुन्झुनू, नवलगढ़, सीकर, रिंगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, कर्जत एवं लोनावला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।