प्रदेश
1200 साप्ताहिक पाठ परायण महायज्ञ का समापन, देश विदेश के हजारों लोगों ने की शिरकत
दीपक शर्मा
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक; पन्ना के प्रसिद्ध महामति श्री प्राणनाथ जी मंदिर में बीते 24 दिसंबर से आयोजित 1200 साप्ताहिक पाठ पारायण महायज्ञ का समापन 30 दिसंबर शनिवार सुबह 12 बजे तक संपन्न होगा। भीषण ठंड के बावजूद भी हजारों की संख्या में देश विदेश के हजारों श्रद्धालु सुंदर साथ ने पहुंचकर इस महायज्ञ में शिरकत कर धर्म लाभ लिया। आयोजित धार्मिक महोत्सव में प्रथम दिन हरियाणा भिवानी से परमहंस महाराज संत शिरोमणि सदानंद जी महाराज की उपस्थिति रही। इसके अलावा नौतन पुरी जामनगर से जगतगुरु श्री कृष्ण मणि जी महाराज और महामंगल सूरत से गादीपति सूर्य नारायण जी महाराज, गाजियाबाद से सुदीप महात्मा जी के अलावा कई पुरिया से महाराज श्री ने आकर महायज्ञ आयोजन में भाग।
पवित्र ग्रंथ कुंजम स्वरूप की 18758 ब्रह्म वाणी का किया गया वाचन
निजानंद संप्रदाय के प्रमुख ग्रंथ कुंजम स्वरूप साहिब में पूर्णब्रहा अक्षरातीत अनंत श्री विभूषित महामति श्री प्राणनाथ जी के श्राीमुख से आविर्भूत ब्रहा्रवाणी का वाचन विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर किया गया।
24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित धार्मिक साप्ताहिक पाठ पारायण के आयोजन में प्रतिदिन 3 हजार 5 सो चौपाइयों का वाचन ब्रह्म मुनियों द्वारा किया गया। जो सुबह 9 बजे से शुरू होगा और देर शाम तक चलता रहा।
श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था महा महोत्सव
आयोजित 1200 साप्ताहिक परायण की पूर्ण रूपरेखा श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल, उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, सचिव अभय शर्मा न्यासी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, राकेश कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, रंजीत शर्मा, तिलक राज शर्मा, महाप्रबंधक देशभूषण शर्मा, उप प्रबंधक आशीष शर्मा के साथ-साथ ट्रस्ट बोर्ड से जुड़े हुए समस्त न्यासियों, कार्यकारिणी सदस्यों की अहम भूमिका रही। इसके अलावा इस महा आयोजन में देश-विदेश में रह रहे श्रद्धालु सुंदर साथ का भी हम सहयोग रहा साथ ही पन्ना स्थित धामी समाज के लोगों का भी विशेष सहयोग रहा।