प्रदेश
मध्यप्रदेश की स्काउट गाइड टीम का गुजरात में हुआ भावभीना स्वागत
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ दिसंबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड भोपाल द्वारा अहमदाबाद गुजरात के साबरमती फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 17वीं वेस्टर्न रेलवे रैली में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली मंदसौर जिले की स्काउट गाइड टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर वेस्टर्न रेलवे गुजरात की और से मध्य प्रदेश के मन्दसौर के दल का भावभीना स्वागत अभिनंदन किया गया।
कंटिजेंट लीडर महंत एनडी वैष्णव स्काउट दल प्रभारी गिरधारी लाल भावसार, गाइड दल प्रभारी सुश्री सलमा शाह, सहयोगी दुर्गेश मेहर एवं समस्त स्काउट गाइड का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
कंटिजेंट लीडर महंत एनडी वैष्णव स्काउट दल प्रभारी गिरधारी लाल भावसार, गाइड दल प्रभारी सुश्री सलमा शाह, सहयोगी दुर्गेश मेहर एवं समस्त स्काउट गाइड का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
इस रैली में वेस्टर्न रेलवे के मुंबई, राजकोट, अहमदाबाद, रतलाम, बड़ोदरा, भावनगर आदि टीमें भाग ले रही है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं दमन दीव को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।14 दिसंबर को आगमन के पश्चात 15 दिन सोमवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारी की गई इस रैली का ध्येय वाक्य ‘‘वी आर क्रियेटिव बेटर वर्ल्ड’’ इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम दिवस सभी आवश्यक तैयारी करने में बीता। कैंप लाइफ जहां स्काउट गाइड को कैंप में रहना है, स्वावलम्बन,आत्मनिर्भरता और अनुशासन में रहकर जीवन बिताने का प्रैक्टिकल सीख रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 5 बजे जाग कर रात्रि 10-11 बजे तक स्काउट गाइड व्यस्त रहते हैं ,उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए स्काउट गाइड से जानकारी प्राप्त करने का मौका भी मिल रहा है। भारतीय संस्कृति की विभिन्नताओं का दर्शन इस रैली में हो रहा है। उपरोक्त जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मंदसौर के प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।