21वाँ मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन में 36 जोड़ों ने किया निकाह कबुल 

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ मई ;अभी तक;  मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी मंदसौर द्वारा 21वां इज्तिमाई शादी सम्मेलन दरगाह गैब शाह वली, सोनगरी में आयोजित किया गया। जिसमें काजी सा. द्वारा 36 जोड़ों को निकाह कबुल करवाया।
                                मेव वेलफेयर सोसायटी के सदर असगर खां मेव व इस्तेमाई शादी सम्मेलन के सदर शरीफ खां हाजी बशीर खां पटवारी ने बताया कि फिजुल खर्ची की रस्मों से बचने व गरीब बालिकाओं के विवाह करने के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा हर वर्ष शादी सम्मेलन आयोजित किये जाते है। जिसमें जिले के साथ बाहर के जोड़े भी शादी करने आते है। सम्मेलन में दुल्हन को उसके गृहस्थी हेतु बर्तन, आलमारी, मसेरी, बिस्तर सेट, पंखा आदि सामान भी दिये गये। नव जोड़ों को मरहुम वहिद खां साजिद खां रायल ढाबे वाला द्वारा कुरान शरीफ, जानमाज, रेल तोहफे में दी गई।
                           नव जोड़ों को अपना आशीर्वाद व मुबारकबाद देने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटील, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, अशरफ खां गुड्डूभाई सिंगोली, नाहरू खां एन के. इंजीनियर, मेव वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मो. असगर, अजहर हयात मेव, इस्माइल सेठ, कल्लू खां सोनगरी, हाजी मम्मु खां सरपंच, हाजी मो. हुसैन रिसालदार, मोबिन खां, युनुस भाई नेता, हाजी हफीज खां, असरफ पहलवान, अनिल खां कोठड़ी, मोहम्मद पटेल, इदुभाई सरपंच देवास,  अब्दुल सलाम सरपंच खिमच, गुड्डूभाई बंुदी, वहीद भाई, जाकीर भाई, असलम भाई, सईद खां तराना उज्जैन, शौकत भाई देवास, आसीफ भाई मक्सी  ने शिरकत की। अतिथियों ने हर वर्ष आयोजित होने वाले इस शादी सम्मेलन की सराहना करते कहा कि इस तरह के आयोजन एकता कायम करते है।
अतिथियों का स्वागत तोहफा भेंटकर असलम भाई सदर,सईद खां खेड़ेवाले, हाजी साबिर भाई पानवाले, साजिद खां मेव, इमरान उर्फ भुराभाई, इमरान भाई मिनाक्षी, राजा उस्मान सेठ,  इरफान फीट एण्ड फीट, फिरोज खां, गफ्फार पहलवान, अलीमुद्दीन हजरत, मकबुल भाई हवलदार, अय्युब खां लकड़ी वाले, नाहर खां किलालिया, शब्बीर खां, तोफीक भाई सरपंच जेपुरा, उस्मान मुकाती, जाकीर भाई, पोरूभाई खाजपुरा, आमीन खां संजीत नाका, चांद खां, बबलु खां, गुड्डू मास्टर आदि ने नव जोड़ों के खुुशहाल जीवन की दुआएं की। मेव वेलफेयर कमेटी द्वारा सभी मेम्बर, सभी साथी, सभी समाजजन का सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शुक्रिया अदा किया।