प्रदेश

30 मई को आयोजित मंदसौर नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन की तैयारी को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस पार्षद दल की बैठक संपन्न हुई

महावीर अग्रवाल

मंदसौर-२८ मई ;अभी तक;  नगर पालिका परिषद मंदसौर द्वारा 30 मई 2023 मंगलवार को साधारण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन के पूर्व जो एजेंडा जारी किया गया है उस पर एवं मंदसौर नगर के विभिन्न जनहित के मामलों पर चर्चा करने के लिए शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर द्वारा रविवार को गांधी भवन जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्षद दल की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।
                                      बैठक में नगर पालिका द्वारा जारी किए गए एजेण्डे के सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक में चर्चा की गई कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में भेदभाव किया जा रहा है । जनहित के मुद्दों पर सुनवाई नहीं हो रही है । सड़कों की व नालियों की मरम्मत व साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है । नगर के बगीचे की दुर्दशा जग जाहिर है । इसी प्रकार बरसों पुराने धूलकोट बांध को छतिग्रस्त कर दिया गया लेकिन दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । शिवना नदी पर चल रहे निर्माण कार्य की नगरपालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई निगरानी नहीं की जा रही है । कई ऐसे मसले हैं जिन पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार पदाधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं । आमजन को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इन्हीं सभी बातों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के साथ रणनीति तैयार की गई है एवं परिषद की बैठक में जनहित के मामलों को एकजुटता से उठाने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,कार्यकारी अध्यक्ष गण अंबालाल हिंगोरिया,अहमद सलीम खान,कांग्रेस पार्षद तरुण शर्मा,संगीता गोस्वामी,पिंकी सोनी, मेहरून्निसा मंसूरी,प्रीतम पंचोली,नगमा न्याज अहमद एवं पार्षद प्रतिनिधिगण शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, कमलेश सोनी लाला, मोहम्मद आरिफ अंसारी,न्याज अहमद सेठ विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button