प्रदेश
30 हजार की रिश्वत लेते नगर पालिका उपयंत्री गिरफ्तार
रविंद्र व्यास
छतरपुर 21 अप्रैल ;अभी तक; , नगर पालिका परिषद छतरपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने,तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उपयंत्री बाबूराम चौरसिया ने भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति की लिए कंसल्टेंसी एजेंसी के उमेश चौरसिया से रिश्वत मांगी थी।
सागर लोकायुक्त के डीएसपी प्रफुल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पिपट तहसील बिजावर ,जिला छतरपुर निवासी उमेश चौरसिया ने शिकायत की थी की भवन निर्माण की स्वीकृति देने के लिए , छतरपुर नगर पालिका,लोक निर्माण शाखा के उपयंत्री बाबूराम चौरसिया द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। कोसलटेंसी एजेंसी चलाने वाले उमेश मकानों के मैप बनाकर स्वीकृति दिलाने हेतु नगर पालिका मे फाइल जमा कराते हैं। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई थी।
आज नगर पालिका की निर्माण शाखा में डीएसपी राजेश खेड़े,प्रफुल श्रीवास्तव और श्रीमती मंजू सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। आवेदक के ग्राहकों के मकान निर्माण की परमिशन दिलवाने के एवज में 30,000/- (तीस हजार ) रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को पकड़ा गया।
।