प्रदेश
7 जून को मुनि संघ का नगर में होगा मंगल प्रवेश, 8 जून को मुनि संघ के सानिध्य में होंगे पात्र चयन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक;ल श्री दिगंबर जैन समाज के नवनिर्मित अभिनंदन नाथ जिनालय के पंचकल्याणक महोत्सव में सानिध्य व आशीर्वाद प्रदान करने हेतु मुनि संघ का कल नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
पंचकल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या एवं जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन व सचिव अजीत कुमार बंड़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया मुनि संघ का 25 मई को इंदौर से मंदसौर के लिए पद विहार प्रारंभ हुआ था, 7 जून को मंदसौर पदार्पण हो रहा है।
परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री आदित्य सागरजी, मुनि श्री अप्रतिम सागरजी, मुनि श्री सहज सागरजी महाराज 7 जून को दलोदा की ओर से आते हुए राजाराम फैक्ट्री होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। समिति की मीडिया प्रभारी डॉ चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया 7 जून को प्रातः 7:30 बजे बीपीएल चौराहा स्थित तार बंगला मंदिर से समाजजनों द्वारा ढोल ढमाकों बैंड बाजों के साथ मुनि संघ की अगवानी की जाएगी। यहां से जुलूस के रूप में पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए गीता भवन रोड से मुनिश्री संघ सहित अभिनंदननाथ जिनालय पहुंचेंगे, जहां आयोजित धर्मसभा में मुनि संघ के प्रवचन होंगे।
डॉ कोठारी ने बताया 13 जून से प्रारंभ होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की विभिन्न धार्मिक, मांगलिक क्रियाओं के लिए मुनिसंघ के सानिध्य में 8 जून को पात्र चयन किए जाएंगे। सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री आदीश जैन, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष अरविंद मेहता, महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, पार्श्वनाथ जिनालय जूना मंदिर अध्यक्ष श्री विजेंद्र सेठी, नेमिनाथ अग्रवाल मंदिर अध्यक्ष ओम अग्रवाल सर, आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, बंडीजी का बाग मंदिर अध्यक्ष दीपक भूता, तार बंगला मंदिर अध्यक्ष डॉ राजकुमार बाकलीवाल, नरसिंहपुरा मंदिर अध्यक्ष प्रदीप जैन, आदिनाथ विहार जिनालय अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, नाकोड़ा नगर मंदिर अध्यक्ष पंडित विजय कुमार गांधी, यश नगर चैत्यालय अध्यक्ष नेम कुमार गांधी आदि ने समस्त समाजजनों से मुनि संघ के मंगल प्रवेश जुलूस में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।