प्रदेश

एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया एनरिच सोलर पावर प्लांट के लिए 132 केण्व्हीण् का फीडर

एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया एनरिच सोलर पावर प्लांट के लिए 132 केण्व्हीण् का फीडरमयंक शर्मा

खण्डवा ५ अप्रैल ;अभी तक; मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ;एमण्पीण् ट्रांसकोद्ध ने एनरिच सोलर पावर प्लांट छनेरा जिला खंडवा के लिए 132 केण्वीण् की लाइन एवं फीडर बे अपने 220 केण्व्हीण् सबस्टेशन छनेरा में ऊर्जीकृत करने में सफलता पाई है। गत दिवस 1ण्6 किलोमीटर लंबी इस लाइन एवं इसके लिए सबस्टेशन में फीडर बे का निर्माण एवं परीक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इसे ऊर्जीकृत किया।
                                   मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस फीडर के ऊर्जीकृत होने से एनरिच सोलर पावर प्लांट से उत्पादित लगभग 50 मेगावाट ग्रीन एनर्जी 132 केण्व्हीण् फीडर के माध्यम से 220 केण्वीण् सबस्टेशन छनेरा को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने निर्धारित समय पर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि इसी तरह ग्रीन एनर्जी से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाये ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

 

Related Articles

Back to top button