विनायक ग्रीन्स में प्लाट खरीदने पर लगी रोक, ग्राहकों में बढ़ा असमंजस
मयंक शर्मा
खंडवा २९ अप्रैल ;अभी तक; टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएनसीपी) उपांचरलक कविता नागर, ने सिविल लाइंस एरिया में विकसित की गई विनायक ग्रीन्स कॉलोनी में प्लाटों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई टीएनसीपी ने कालोनी की भूमि विवादों में आने के बाद की है। टीएनसीपी के उप संचालक कविता नगर ने प्रतिबंध लगाए जाने का पत्र उप पंजीयक समेत भू-स्वामियों और शिकायतकर्ताओं को भेजा है। इस सूचना से ग्राहकों में प्लाटों के क्रय-विक्रय को लेकर संशय है। विनायक ग्रींस कालोनी विकसित करने के बाद प्लाट विक्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रोजेक्ट के विवादों में आने के बाद से कालोनी में सन्नाटा पसर गया है।
्र उपसंचालक ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीएनसीपी ने सीमांकन कराया। इसके बाद जांच की प्रक्रिया चल रही। कॉलोनाइजर ने भी प्राक्कलन संशोधित करने का आवेदन दिया है। इसलिसे जांच प्रक्रिया पूरी होने तक कॉलोनी में प्लाटों के क्रय -विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हाई लिंक सिटी में हुए अवैध निर्माण पर डेवलपर्स ने अपनी सफाई प्रस्तुत की है। नगर निगम कार्यालय को जवाब देते हुए निर्माण को अस्थायी बताया है। प्राक्कलन से बाहर की जानकारी दी है। नगर निगम अधिकारी जवाब का परीक्षण करेंगे, इसके बाद आगे का निर्णय लेंगे।