प्रदेश

जिले की 343 आंगनवाड़ियों में नहीं है आपके नोनिहाल, नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए लाइट और पंखों की व्यवस्था – विपिन जैन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २ जुलाई ;अभी तक; जी हां क्षेत्र सहित जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो में कल का भविष्य बनने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए ना तो आंगनवाड़ी केन्द्रो पर विद्युत व्यवस्था है और न हीं उनके लिए गर्मी से राहत देने के लिए पंखे, विधायक श्री विपिन जैन द्वारा विभाग के माध्यम से प्रश्न कर जानकारी मांगी गई थी कि मंदसौर जिले में कितनी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बिजली कनेक्शन होकर लाइट और पंखों की व्यवस्था है तो विभाग द्वारा जो उत्तर सदन मे दिया गया है उसमें आश्चर्य हुआ है कि पूरे जिले की 343 आंगनवाड़ी केन्द्रो में विद्युत व्यवस्था नहीं है इनमें मंदसौर की 58, सीतामऊ की 40, गरोठ की 102, मल्हारगढ़ की 54,भानपुरा की 89 आंगनवाड़ी केंद्र सम्मिलित है जैन द्वारा मांग की गई है कि आप कल्पना कीजिए कि इस प्रकार की भयंकर गर्मी में किस तरह आंगनबाड़ी केदो पर छोटे-छोटे बच्चे रहते होंगे जहां इस बार पूरे जिले सहित पूरे प्रदेश में 44 से 45 डिग्री टेंपरेचर था ऐसे में किस प्रकार बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा यह आप सोच सकते हैं विधायक जैन द्वारा मांग की गई है कि शिग्र ही विधानसभा क्षेत्र और पूरे जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रो में विद्युत कनेक्शन की स्थापना कि जाकर लाइट एवं पंखों की व्यवस्थाएं की जाए, जैन ने कहां है कि हर साल विभाग भारी भरकम बजट जारी करता है उसके बावजूद भी इन केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाएं क्यों विकसित नहीं हो पा रही है यह सोचने का विषय है जैन का मानना है कि यह जिले के नन्हे मुन्ने बच्चे जो की कल का भविष्य है उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है ।

*जिर्नशीर्ण पंचायत भवनों और नव गठित ग्राम पंचायत के भवनों का होगा शीघ्र निर्माण*
नवगठित पंचायत में सचिव और रोजगार सहायकों के पद स्वीकृत कर नवीन नियुक्तियां करें सरकार

विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में विधानसभा क्षेत्र मंदसौर सहित जिले की जीवन सिंह पंचायत और नवगठित पंचायत के पंचायत भवनों के निर्माण और उन्हें सचिन और रोजगार सहायकों की पदस्थापना के संबंध में आवाज उठाई है पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सदन में दिए गए उत्तर के दौरान बताया गया है कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में 25 ग्राम पंचायत के भवन जिर्न शीर्ण है और चार नव गठित पंचायत (भूखी, हैदरवास,पीपलखेड़ी, दमदम) जिनके पास पंचायत के भवन नहीं है शीघ्र ही इन पंचायतो में नविन पंचायत भवन के निर्माण कार्य स्वीकृत हो जाएंगे वही जैन द्वारा मांग की गई है कि पूरे मंदसौर जिले में 29 ग्राम पंचायत का गठन हुआ है उनमें सचिव और सहायक सचिव की नवीन नियुक्तियों का विज्ञापन भी निकाल कर भर्तीया की जाएं ताकि क्षेत्र के युवाओं को शासकीय नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके

*क्षेत्र के मजरे टोले उमाहेड़ा, अजनोटी और पालसोड़ा जल्द ही बनेंगे – राजस्व ग्राम*

वही विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में स्थित मजरे टोलो को राजस्व ग्राम बनाए जाने के संबंध में भी जैन द्वारा मांग की गई है उत्तर में बताया गया है की ग्राम पंचायत आक्या उमाहेडा का मजरा टोला उमाहेडा, नांदवेल का मजरा टोला अजनौटी और धंधोंडा का मजरा टोला पालसोड़ा को राजस्व ग्राम बनाए जाने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है शीघ्र ही इन पंचायत के यह मजरे टोले राजस्व ग्राम घोषित हो जाएंगे और इनमें मूलभूत सुविधाएं विकसित हो सकेगी वही ग्राम आबादी घोषित करने के लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निराकरण करने की मांग की है

पुलिस स्टाफ को पर्याप्त सुविधाए दे – प्रदेश सरकार

वही सत्र के दौरान विधायक विपिन जैन द्वारा पुलिस विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने, ठगी के नए तरीकों को अपनाकर जनता से ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु साइबर केंद्र खोले जाने, ठगी होने पर बैंकिंग सहायता शीघ्र दिए जाने, पुलिस कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश लागू किए जाने और उनकी ग्रेड पे बढ़ाए जाने व अन्य भत्तो की बढ़ोतरी के लिए भी मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है विभाग द्वारा उत्तर में बताया गया है कि सभी बिंदुओं पर विचार किया जाकर कार्यवाहिया प्रचलन में है और शीघ्र ही सारी सुविधा प्रदेश के पुलिस कर्मियों को प्राप्त होगी l

Related Articles

Back to top button