आदिवासी बुजुर्ग दंपती के शव संदिग्ध अवस्था में मिले

मयंक शर्मा
खंडवा १७ जून ;अभी तक;  जिले के जनजातीय बाहुल्य ब्लाक खालवा रोशनी चैकी अंतर्गत वनांचल के ग्राम सेमल्या में नदी किनारे आदिवासी बुजुर्ग दंपती के शव संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय मोतीलाल पिता सुखराम तथा उनकी  50 वर्षीय पत्नी रामकली बाई के साथ शुक्रवार की दोपहर नदी में नहाने और मछली पकड़ने गए थे।

हरसूद एसडीओपी रविन्द्र वास्कले, खालवा थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया, रोशनी चैकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी घटनास्थल पहुंचे।एसडीओपी ने बताया कि  दपत्त्दिेर के शाम तक घर नहीं लौटने पर बेटा  संतोष देखने गया। नदी किनारे दोनों मृत अवस्था मे पड़े थे।  संतोष द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही  शनिवार को खालवा मे दोनों का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

एसडीओपी ने  बताया पुलिस मामले में दोनों एंगल से जांच कर रही है कि यह हादसा है या हत्या। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया की घटना संदिग्ध है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद की सत्यता का पता लग पाएगा।फिलहाल हर बिंदु पर जांच की जा रही हैं।