प्रदेश
एड्स को नियंत्रित करने हेतु जागरूकता अभियान की कार्यशाला सम्पन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ सितम्बर ;अभी तक ; मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं में एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेन्द्रसिंह भाटी ने बताया की एचआईवी एड्स फैलने के मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, दूसरा संक्रमित सुई (निडील) से, तीसरा संक्रमित गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को, चौथा किसी व्यक्ति मे संक्रमित खून चढ़ाने से संक्रमण अधिक मात्रा मे फैलता है। बचाव हेतु ज़ब भी खून(ब्लड) ले शासकीय चिकित्सालय लेब से ले। गर्भवती माँ की डिलेवरी हमेशा शासकीय चिकित्सालय मे हीं हो।
नरेंद्र अरोरा डीएसआरसी कॉउंसललर द्वारा बताया गया कि एचआईवी एड्स के नियंत्रण व रोकथाम हेतु गर्भवती माँ अगर पॉजिटिव हो तो उसके शिशु के पैदा होने के तुरंत 2 घंटे या 72 घन्टे शासकीय चिकित्सालय में टिका लगवाये ताकि शिशु को नेगेटिव कर सके और शिशु को बचाया जा सके। डिलेवरी के दौरान गर्भवती माँ को इंजेक्शन लगाना होता है।बचाव हेतु अगर एचआईवी पॉजिटिव माँ है तो 06 माह तक शिशु को स्तनपान करा सकती है।एचआईवी एड्स रोकथाम जांच हेतु जिला चिकित्सालय तीन सेंपल भेजनें के बाद घोषित होता है। वैसे देखा जाये तो जिला चिकित्सालय मे 5 ड्रॉप्स लिए जाते है। हमारी टीम द्वारा अगर कोई व्यक्ति एचआईवी से ग्रस्त है तो उसका सेम्पल कस्तूरबा हॉस्पीटल मुंबई पहुंचाया जाता है। वहां से 1माह 15 दिन मे रिपोर्ट आती है। यह सेम्पल लेने के बाबजूद 18 माह पश्चात पक्की कन्फर्म रिपोर्ट दी जाती है।अगर कोई व्यक्ति एचआईवी से ग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क मे आ जाता है तो ATR सेंटर पर आ सकता है।जहा तुरंत जांच की जाती है। फिर काउंसलिंग की जाती है। मंदसौर जिले मे एचआईवी संक्रमित की संख्या वर्तमान मे लगभग 1300 से भी ज्यादा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी द्वारा बताया गया की समाज में रहते हुए एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना है । साथ ही वह तनाव न ले ,अपने सेहत का ध्यान रखें। जिससे कि इस बीमारी से बचा जा सके। सइससे बचाव हेतु bsw व msw के छात्र व छात्राओं को सर्वप्रथम एचआईवी स्टेटस जानने की सलाह दी। इनको अपने प्रयोगशाला गांव में लोगों को जागरूक कैसे करें इस बात को भी बताया गया ।साथ हीं रविंद्र जोशी लेब टेक्निशियन साथ हीं टीम मे नीलम बोहरा, प्रीति झा,सहनाज बानो, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता रघुवीर सिंह राठौड़, सृष्टि शर्मा, अनिल सुमन, संदीप शर्मा, दशरथ नायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता रूप देव सिंह सिसोदिया एवं आभार Msw छात्र गोविन्द सिंह ने माना।