प्रदेश

अमरवाड़ा उपचुनाव छुट पुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, 78.71 प्रतिशत हुआ मतदान 

 महेश चांडक

छिंदवाड़ा १० जुलाई ;अभी तक;  जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2024 शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ इस दौरान नगर मैं छूट पुट घटनाओं के बीच हर बूथ मैं मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है
     अमरवाड़ा उपचुनाव मैं 9 प्रत्याशी खड़े हुए है जिसमे भाजपा ओर कांग्रेस मैं सीधी टक्कर दिखाई दी वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना दमखम दिखाया है
    जिले के निर्वाचन अधिकारी शिलेंद्र सिंह ने बताया की अमरवाड़ा उपचुनाव मैं 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमे 2 लाख 2 हजार 957 कुल टोटल वोट डाले गए है जिसमे महिला की संख्या 99 हजार 455 एवम  पुरुषो की संख्या 1 लाख 3 हजार 500 वोट एवम अन्य ने 2 द्वारा डाले गए है
     ज्ञात हो की अमरवाड़ा मैं 3 बार के रहे कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह इस बार बीजेपी से प्रत्याशी के लिए खड़े हुए वही कांग्रेस ने दादा धाम आंचल कुंड के धीरेंद्र शाह इनवाती एवम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देवरावन भलावी खड़े हुए थे
     वही पिछले वर्ष 2023 अमरवाड़ा विधानसभा मैं 88.63 मतदान हुआ था

 


Related Articles

Back to top button