प्रदेश

ई रिक्शा, टैक्सियों से विद्यालय पंहुच रहे बच्चे, विद्यालय प्रबंधन द्वारा नही किये गये आने जाने के लिए वाहन उपलब्ध

दीपक शर्मा

पन्ना १९ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिलें मे नियम कानून ताक पर रखकर विद्यालयों द्वारा छात्रो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकी विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेवारी है, बच्चो को विद्यालय तक सुरक्षति लाना और ले जाना। लेकिन यहां पर ई रिक्शा तथा टैक्सियों के माध्यम से बच्चो को स्कूल भेजा जाता है। जिसमें आये दिन खतरा बना रहता है, जबकी शासन एवं परिवहन विभाग के नियम अनुसार प्रत्येक विद्यालय में छात्र छात्राआें को लाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध होना चाहीए।

उक्त स्कूल वाहनों में आवश्यक अग्नि शामक यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाए होनी चाहीए। शासन के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। यातायात विभाग द्वारा सिर्फ विद्यालयों मे पंहुचकर छात्र छात्राओं को यातायात के नियम समझाकर अपनी औपचारिका पूरी कर ली जाती है।
इनका कहना हैः-प्रत्येक विद्यालय में वाहन की सुविधा उपलब्ध होना चाहीए तथा विद्यालय प्रबंधन की यह जिम्मेवारी है कि वह छात्र छात्राओं को सुरक्षित ढंग से घर से लावे और उन्हे घर तक पंहुचाये साथ ही वाहन में शासन के निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाए भी उपलब्ध होना चाहीए।
राजेश दीक्षित जिला अभीभाषक पन्ना

Related Articles

Back to top button