प्रदेश

बकरी चोरी के झूठे आरोप में उपसरपंच और बकरी मालिक ने आदिवासी पिता पुत्र से जुर्माना वसूला मारपीट की और चटवाये अपने पैर

आनंद ताम्रकार

बालाघाट २५ अगस्त ;अभी तक;  जिले के रामपायली थाना अंतर्गत बकेरा ग्राम में बकरी चोरी के मामले में पिडित आदिवासी पिता पुत्र से जुर्माना वसूलने के बाद जीभ से पैर चटवाने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर कल 24 अगस्त को पीड़ित पिता पुत्र ने सामाजिक लोगों तथा ग्राम वासियों के साथ पहुंचकर वारासिवनी के एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की है।

                       ज्ञापन में उल्लेखित विवरण के अनुसार घटना 14 अगस्त की है जब बकेरा निवासी बलिराम भगत की 1 बकरी चोरी हो गई। जिसका आरोप बकरी चराने वाले आदिवासी घनश्याम टेकाम और उसके लड़के राम टेकाम पर लगा था जिन पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुये गांव में सार्वजनिक बैठक की गई उन पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाकर उन पर 6000 रुपये का जुर्माना लगाया।

17 अगस्त को गांव में उन्हें बुलाकर उपसरपंच प्रताप बिसेन और बलिराम भगत ने ना केवल आदिवासी पिता पुत्र से जुर्माना की राशि वसूल की बल्कि उनके साथ अभद्रता करते हुये मारपीट की गई इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उपसरपंच प्रताप बिसेन और बकरी मालिक बलिराम भगत ने पिता पुत्र से अपने पैर चटवाये।
सार्वजनिक तौर पर हुए इस अपमान के बाद जैसी यह खबर पता चली तो अन्य लोग और समाज के लोगों में आक्रोश बढा जिसके पश्चात कल 24 अगस्त को पीड़ित परिवार ने एसडीएम को इसकी शिकायत की और उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया।

एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने ऐसे घटनाक्रम होने की पुष्टि करते हुए अवगत कराया की पीड़ित पिता पुत्र द्वारा आज उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है उनकी की शिकायत की जांच थाना प्रभारी से कराई जाएगी जांच में जो भी निष्कर्ष पाया जाएगा उसके आधार कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button