बामनिया स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ, दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू ट्रेन के कोच बढ़े

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ अगस्त ;अभी तक ; सांसद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में दाहोद रतलाम उज्जैन स्पेशल मेमू के कोच संख्या में विस्तार एवं श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के बामनिया स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
                         श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन के बामनिया स्टेशन पर ठहराव शुरू होने से बामनिया एवम आस पास के लोगों के लिए वैष्णो देवी के लिए सीधी सेवा  तो मिली ही अन्य शहरों जैसे मुम्बई, अहमदाबाद, जामनगर, हापा, गांधीधाम, दिल्ली इत्यादि के लिए भी सीधी एवम द्रुत ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा।  मेमू ट्रेन में कोच की संख्या में विस्तार होने से सामान्य यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी।
                           कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार, अन्य अधिकारी एवम बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।