प्रदेश
संगीत आनंद की अनुभुति प्रदान करता हैं – सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ जून ;अभी तक; विश्व योग एवं संगीत दिवस के उपलक्ष्य में लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मन्दसौर में आयोजित संगीत सभा में शासकीय आनंद संगीत महाविद्यालय, धार के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुती दी गई। सबसे पहले कु. यशस्विनी मुरूमकर कु. नीतीशा राठौड, कुु. भूमिका टांक, कु. प्रियांशी वैष्णव एवं प्रथम नाहर ने राग यमन में बड़ा ख्याल ‘‘मेरा मन बांध लीनो रे‘‘ एवं छोटा ख्याल – ‘‘सखी ऐरी आली पिया बिना‘‘ में गायन की सुमधुर प्रस्तुति दी।
द्वितीय प्रस्तुति में अथर्व रावल, श्री विजय पटेल, श्री आदर्श राठौर एवं श्री वृषभ राठौर ने शास्त्रीय समूह तबला वादन से तीनताल में प्रस्तुति दी। इसमें इन्होंने पेशकार, कायदे व चक्रदार परन आदि की का सुन्दर वादन किया। इन कलाकारों के साथ हार्मोनियम डॉ. पं. देशराज वशिष्ठ ने हार्मोनियम एवं वाॅयलिन तथा श्री पंकज राठौर ने तबला पर सुन्दर संगत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।