“सेंट थॉमस विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २१ जून ;अभी तक;    सेंट थॉमस विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल प्रशिक्षक गणों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने योग करके योग दिवस मनाया । विद्यालय के खेल प्रशिक्षक शिक्षकों ने योगासन की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से योग का अभ्यास करवाया  ।

                                     संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस में कहा कि 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है , योग मन मस्तिष्क और शरीर को तंदुरुस्त रखने का एक  सशक्त माध्यम है, योग इंसान को निरोग रखने में सबसे अहम भूमिका निभाता है ।  इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि योग को समझकर इसे नियमित जीवन में भी लागू करें ,  इससे शरीर निरोगी रहता है, और निरोगी काया सबसे बड़ा सूख है  । योग का मतलब है जोड़ना, खुद मे उर्जा को समाहित करना, शरीर मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना। प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस ने आगे कहा कि अच्छी सेहत के लिए योग बहुत जरूरी है। इसलिए ना सिर्फ विद्यार्थी बल्कि समस्त शिक्षक गणों अन्य सभी सहयोगियों को भी नियमित रूप से योग  का अभ्यास करना चाहिए। उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी