प्रदेश
जो अपने बेटे को नहीं जीता पाए उन्हे विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए – विवेक बंटी साहू
महेश चांडक
छिंदवाड़ा ६ जून ;अभी तक; जिले से विजय भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भाजपा कार्यालय मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया है प्रेस वार्ता के दौरान कहा की यह कोई सोचा नहीं था इतनी बड़ी जीत होगी, हम लोग आचंभित थे छिंदवाड़ा की जनता ने आशीर्वाद दिया हम चुनाव मैं लोगो के बीच सकारात्मक रूप से गए विपक्ष को जहा हारने का डर लगा तो विपक्ष ने डर्टी पॉलिटिक्स खेली,आज प्रतुलचंद दिवेदी जी की आत्मा जहा भी होगी वह बहुत खुश होगी
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की जो अपने बेटे को जीता नही पाए उन्हे सबसे पहले विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए। अब हमारी पहली प्राथमिकता होगी की केसे हम छिंदवाड़ा जिला को आदर्श जिलाबनाए, ये जीत छिंदवाड़ा के एक एक नागरिक की हैं उनके आशीर्वाद से में पहली बार संसद मैं जाऊंगा 21 लाख जनता का प्रतिनिधित्व करूंगा सभी वर्गो के साथ मिलकर जिले के विकास के प्रयास किए जाएंगे जिले मैं रोजगार ,स्वास्थ्य, रेल, सहित अन्य मुद्दों को लेकर सभी कार्य किए जायेंगे