3 दिनों से निरंतर हो रही बारिश के कारण नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि,बाढ़ जैसे हालात
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 28 ;अभी तक; बालाघाट जिले में विगत 3 दिनों से निरंतर हो रही बारिश के कारण नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि हो गई है और कहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे है।
इन्हीं विसंगतियों के चलते बालाघाट नैनपुर राज्य मार्ग पर घघरिया ग्राम से प्रभावित होने वाली मानकुंवर नदी पर दूसरी बार बनाया गया वैकल्पिक मार्ग इस बारिश में फिर दुसरी बार बह गया। वैकल्पिक मार्ग के बह जाने से बालाघाट लामटा होकर नैनपुर मंडला सिवनी केवलरी जबलपुर सहित अन्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों के पहिये आज 28 जून की सुबह से थम गये।
यह उल्लेखनीय है की अगस्त 2022 में इसी तरह लगातार बारिश होने के कारण पूल का एक छोर क्षतिग्रस्त होकर बाढ़ में बह गया। जिसके बाद पुल की मरम्मत का कार्य किये जाने के चलते वाहनों को आने जाने के लिये वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया था।
पुल की मरम्मत का कार्य विगत मई माह से प्रारंभ किया गया है इसी बीच 27 जून की रात में तेज बारिश के चलते दूसरी बार बनाये गए वैकल्पिक मार्ग बह गया जिसके कारण 15 से 20 गांव के लोगों के लिये आवाजाही प्रभावित हुई है।