अच्छी वर्षा की कामना को लेकर मण्डी व्यापारियों ने हवन कर मनाई सामूहिक उजमनी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक; दशपुर मंडी व्यापारी संघ मंदसौर के तत्वावधान में मण्डी व्यापारियों ने अंचल में बारिश कम होने के कारण भगवान से अच्छी बारिश की कामना को लेकर बालाजी महाराज हवन कर उजमनी मनाई। इस दौरान मण्डी व्यापारी परिवार ने पर्यावरण संरक्षण व एक पौधा मॉ के नाम अभियान अंतर्गत वृहद पौधरोपण भी किया।
दशपुर मंडी व्यापारी संघ मंदसौर के सदस्यों ने प्रातः मण्डी प्रांगण स्थित श्री बालाजी मंदिर में हवन किया। तत्पश्चात् मण्डी रोड़ स्थित डिवाईडर पर वृहद पौधारोपण किया गया। उसके पश्चात् सभी व्यापारियों ने सामूहिक उजमनी मनाकर भगवान से क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा की कामना की।
मण्डी व्यापारियों ने बताया कि मंदसौर व आसपास क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों, व्यापारियों एवं आमजन को चिंता सताने लगी है। मंदसौर में हल्की बारिश होकर रुक गयी। जिससे पेयजल स्त्रोत व खेत खलिहान सुखे है। सभी अच्छी बारिश के इंतजार में हैं व बारिश के लिए आकाश की ओर टकटकी लगाये हैं। मण्डी व्यापारियों ने भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हुए उजमनी का आयोजन किया जिसमें सभी मण्डी व्यापारी ने सहभागिता की है।