प्रदेश

बेसिक कोर्स के प्रमाण पत्र हुए प्राप्त, सभी कब मास्टर एवं गाइड कैप्टन सफ

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ४ अगस्त ;अभी तक;  भारत स्काउट गाइड जिला संघ  द्वारा एक से 7 अक्टूबर 2021 तक को स्मार्ट इंटरनेशनल स्कूल गरोठ में बेसिक कब मास्टर ,बेसिक स्काउट मास्टर और बेसिक गाइड कैप्टन का शिविर आयोजित किया गया था ।

मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड भोपाल द्वारा इस शिविर को मान्यता प्रदान कर गई की है और इसमें जो भी शिक्षक सफल रहे हैं उनके प्रमाण पत्र राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बीएल शर्मा द्वारा जिला रॉवर्स कमिश्नर एवं राज्य परिषद सदस्य को एनडी वैष्णव को भोपाल राज्य मुख्यालय में प्रदान किए गए।
जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी मंदसौर, नीमच, रतलाम  दीपिका (शिल्पा)बैरागी, जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, सहायक संचालक लोक शिक्षण टेरेसा मिंज जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह सहित सभी पदाधिकारी ने जिले को मिली इस सौगात के लिए सभी बेसिक कोर्स  उत्तीर्ण करने वाले स्काउटर गाइडर को बधाई दी और उनसे आग्रह किया है कि जिस प्रकार से पूरे देश में मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रथम नंबर पर आया है, इस प्रकार मंदसौर जिले को भी पूरे प्रदेश में स्काउट गाइड की गतिविधियों में प्रथम स्थान पर लाने के लिए ये प्रशिक्षित शिक्षक अपनी अहम भूमिका निभाएं और पूर्व की तरह प्रदेश और देश में अपना नाम रोशन करें।
क्योंकि कोरोना के पूर्व में मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले से लगभग प्रतिवर्ष 10से 12 राज्यपाल स्काउट गाइड तैयार होते थे, किंतु बीच में कुछ वर्षों से इसमें कोरोना के कारण शून्यता आ गई है अब पुनः जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का अनुकरणीय प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button