गरीब किसान की फसल उखाडकर जबरजस्ती ले गये दबंग, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की लगाई गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना १३ फरवरी ;अभी तक; किसान मुलायम शर्मा निवासी ग्राम ढिमरी तहसील सिमरिया जिला पन्ना ने कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जन सुनवाई मे दिये गये आवेदन मे बताया कि हमारे नाम जमीन है जो बकायदा राजस्व रिकार्ड मे दर्ज है, उक्त जमीन हम सभी भाईयो सहखातेदारो राम कृपाल शर्मा, चन्द्रभान शर्मा, रामेश्वर शर्मा रामरूप शर्मा, मुलायम शर्मा के नाम दर्ज है तथा लगातार उस पर खेती करते चले आ रहे है, उक्त जमीन आरआजी नम्बर 2/1.2/2.3.4/2/145/1/145/2 रकवा क्रमशः 0.20, 0.39, 0.8. 0.90. 1.27. 0.75 हैक्टेयर कुल किता सात रकवा 4.34 भूमि स्वायित्व मे दर्ज है, उक्त जमीन मे मटर की फसल बोई गई थी तथा आर आ जी नम्बर 145/1, 145/2 मे चना, मसूर बोई गई थी।

उक्त जमीन से मटर की फसल मेरे द्वारा अपने मजदूरो घुनसा चौधरी, बिहारी चौधरी से उखडवा रहा था, इसी दौरान दिनांक 7 फरवरी को सुबह 11 बजे गांव के ही राम गोपाल, राघवेन्द्र तथा बनोली ग्राम निवासी संदीप लोधी, मथुरा लोधी, गिरधारी लोधी कृष्ण कुमार लोधी, दयाशंकर पिताधारी हल्लू, अवधेश, लक्ष्यू तथा अन्य धारी हल्लू, अवधेश, लक्ष्यू तथा अन्य लगभग तथा एक सैकडा लोगो द्वारा जबरजस्ती टै्रैक्टर ला कर चार ट्राली मटर की फसल भरकर ले गये जो लगभग 40 क्विंटल होगी। आवेदक द्वारा विरोध करने पर बुरी तरह गालियां देते हुए प्राण घातक हमले का प्रयास किया। हम लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई हमारे द्वारा हन्ड्रेड डायल वाहन को फोन लगाया गया। लेकिन पुलिस नही आई। दिनांक 08 फरवरी को तहसीलदार तथा पुलिस थाना मे जा कर आवेदन दिया लेकिन उसके बावजूद कोई सहयोग नही मिला आवेदक ने कहा कि उक्त आरोपी अधिक संख्या मे होने के चलते इसी प्रकार जबरजस्ती परेशान कर रहे है तथा क्षेत्रीय विधायक समाज का होने के कारण लगातार अनावश्यक रूप से परेशान करते है। जबकी उक्त जमीन को लेकर तहसील न्यायालय मे प्रकरण चल रहा है तथा माननीय उच्च न्यायालय एवं अनुविभागीय अधिकारी पवई मे भी मामले को लेकर प्रकरण विचारधीन के रूप मे चल रहें है। वर्तमान मे कोई फैसला न होने के कारण बल पूर्वक हमारी फसल उठाई जा रही है। तत्त संबंध मे दोषियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये। आंगे देखना है वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।