मंदिरो की नगर मे अनूठी परमपरा भगवान भी करते है अपने पितरो का तर्पण
दीपक शर्मा
पन्ना २६ सितम्बर ;अभी तक ; पन्ना जिला बुन्देखंड में मंदिरो की नगरी के नाम से जाना जाता है जहां चारो धाम बिराजे हुए है, भव्य मंदिरो के कारण आये दिन अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, तथा भगवान के मंदिरो की अलग अलग अनूठी परमपराये है, जिस प्रकार कुंवार मास में आम इंसानो द्वारा अपने परिजनों का तर्पण श्राद्ध किया जाता है तथा पन्द्रह दिन तक उन्हे पानी दिया जाता है, इसी प्रकार भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर एवं गोविन्द जी मंदिर में पन्द्रह दिन के लिए उन्हे सफेद पोशाक पहनाई जाती है तथा पूर्वजो को तर्पण उनके द्वारा कराया जाता है।
यह अनूठी एवं ऐतिहासिक परमपरा है, उक्त संबंध में श्री गोविन्द जी मंदिर के पुजारी पंडित पुरषोत्तम परोंहा ने बताया कि यह परमपरा वर्षो से चली आ रही है, हम लोग भगवान को भी तर्पण कराते है तथा इंसानो की तरह उनके माध्यम से पुरखो को पानी दिया जाता है एवं पूजा अर्चना की जाती है। उन्होने बताया कि यह मान्यता है कि पूर्वजो को तर्पण देने से परिवार में खुशहाली, शुख, समृद्धि रहती है।