भारत की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण आवश्यक है
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ फरवरी ;अभी तक; आज दिनांक 23 फ़रवरी 2024 को राजीव गाँधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में 10 दिवसीय ऐड ऑन कोर्स विषय‘सांस्कृतिक विरासत प्रबंधन’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ lइस कार्यक्रम का उदघाटन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष माननीय नरेश जी चंदवानी द्वारा किया गया l
प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और ऐड ऑन कोर्स को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया l कोर्स निर्देशक डॉ. उषा अग्रवाल ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि भारत की समृध्द संस्कृति की चर्चा हम करते है, गर्व भी करते हैlकिन्तु विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए एक नई सोच, नई दृष्टि एवं दिशा की आवश्यकता है lप्रमुख वक्ता डॉ अनंत आशुतोषद्विवेदी ने अपने उदबोधन में बताया कि हमारी विरासत गाँवों में बिखरी पड़ी है, इनका संरक्षण एवं उन्नयन किया जाना चाहिए lस्थानीय नागरिकों व छात्रों को अपनी भूमिका को तलाशना होगा,आसपास की विरासत को पहचानना,उस पर विडियो बनाना वउनके महत्त्व को प्रदर्शित करना होगा lविद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञ से अनेक प्रश्न किये और उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओंको शांत किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ अमन सिंह द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. श्वेता चौहान द्वारा व्यक्त किया गया l