प्रदेश
भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर, विधायक प्रधान व भाटी मुरैना में नजरबंद
देवेश शर्मा
मुरैना ।मप्र। 12 अक्टूबर ;अभी तक; मुरैना पुलिस नेआज दोपहर भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर रावण, भाटी तथा विधायक अतुल प्रधान को मुरैना व राजस्थान के बार्डर पर अल्लाबेली पुलिस चौकी पर गिरफ्तार कर लिया । उनके साथ लगभग एक सैकड़ा समर्थक भी है। यह सभी लोग ग्वालियर में हो रहे गुर्जर आन्दोलन में भाग लेने जा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बीते 25 सितंबर को ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की थी तथा पुलिस व प्रशासन के वाहनों को तोड़ दिया था। इस संबंध में पुलिस ने दर्जनों उपद्रवियों के खिलाफ शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने व लॉ एण्ड आर्डर को न मानने को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो चुकी थी। आज गुरुवार को फिर से ग्वालियर में गुर्जर समाज की महापंचायत होनी थी, इसमें भाग लेने के लिए भीम आर्मी के राष्ट्रीय चीफ चन्द्रशेखर रावण, रवि भाटी तथा विधायक अतुल प्रधान अपने एक सैकड़ा समर्थकों के साथ ग्वालियर पहुंच रहे थे। उनके आने की खबर जैसे ही मुरैना पुलिस लगी, पुलिस ने उनको धौलपुर बार्डर के समीप मौजूद अल्ला बेली पुलिस चौकी पर गिरफ्तार कर लिया। भीम आर्मी चीफ समर्थक चौकी के बाहर धरने पर बैठ हुए हैं तथा पुलिस ने अभी तक उनको छोड़ा नहीं है।
पुलिस हिरासत लेते समय भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण ने मीडिया को बताया कि वे उन लोगों के परिवारों से मिलने ग्वालियर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जेल में बंद कर दिया है। पुलिस उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है। लोकतंत्र में किसी को रोका नहीं जा सकता है।
मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि बीते 25 सिंतबर को हुए ग्वालियर में गुर्जर आन्दोलन में जो अराजकता फैली थी, उसके मद्देनजर इन लोगों को रोकने के लिए यहां नजरबंद किया गया है।