प्रदेश
आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो महिला सहित चार की मौत, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा
एस पी वर्मा
सिंगरौली २७ जून ;अभी तक; बुधवार की देर शाम शुरू हुई बारिश व अकाशीय बिजली की चपेट मे आने से जिले के वैढ़न, बरगवा, सरई थाना के ग्राम बलियरी, बंधा, गीड़ा व तेंदुहा निवासी दो महिला सहित चार लोगो की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा निवासी सुखमनिया साकेत पति शिवदास साकेत उम्र 42 वर्ष आंगन में थी। उसी दौरान चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दम तोड़ दी। इधर करौटी गांव निवासी सुनीता पनिका पति देवशरण पनिका उम्र 35 वर्ष आज शाम बैढ़न के बलियरी में बतौर मजदूर के रूप में कार्य कर रही थी । इस दौरान शाम 5 बजे अचानक चमक गरज के साथ बज्रपात का शिकार होने से मौत हो गई।
वही सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गीड़ा निवासी सुमित पिता श्यामलाल साकेत उम्र 10 वर्ष भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से काल के गाल में समा गया। उधर इसी थाना क्षेत्र के तेन्दुहा निवासी गेन्दलाल सकेत उम्र 35 वर्ष आकाशीय बिजली का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा ग्राम धौहनी निवासी पुलिस चौकी बरका दीपू सिंह पिता रामलल्लू सिंह उम्र 20 वर्ष साप्ताहिक बाजार में आया था। जहां आकाशीय बिजली समीप में गिरी और वह गंभीर रूप से झुलस गया । जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में चल रहा है।