शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में “मानक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना ७मार्च ;अभी तक; भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में “मानक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात संस्था में गठित बीआईएस क्लब के सदस्यों को क्लब के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अपने आस-पास के वातावरण को जागरूक किए जाने संबंधी प्रयासों की जानकारी ली गयी।

उल्लेखनीय है कि संस्था में गठित क्लब सदस्यों द्वारा गत दिवसों में युवाओ को जोडने के लिए दो दर्जन से अधिक लोगो को बीआईएस आवेदन के माध्यम से नियमों के प्रति जागरूक करने संबंधी अभियान चलाया गया था तथा इसकी जानकारी बीआईएस कार्यालय भोपाल भेजी गयी थी जिसके फलस्वरूप बीआईएस कार्यालय भोपाल द्वारा संस्था के नौ सदस्यों को एक हजार पांच सौ रूपये प्रति छात्र राशि प्रोत्साहन स्वरूप स्वीकृत की गयी है।

उक्त जानकारी संस्था के बीआईएस मेंटर उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गयी। मानक प्रश्नोत्तरी हल करने हेतु क्लब सदस्यों को 45 मिनट का समय दिया गया तथा प्रतियोगिता समाप्ती उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले सदस्यों को पुरुस्कार स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सुश्री शिवांगी जैन तथा हरगोविंद कुर्मी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन संस्था प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वारा दिया गया। इस दौरान संस्था के राकेश द्विवेदी, हरिश पाठक, मूलचंद सिंह तथा संस्था स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।