प्रदेश
बिजली कर्मचारी महासंघ की अधीक्षण यंत्री के साथ बैठक हुई, समस्याओं के निराकरण हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ जून ;अभी तक; बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ वृत्त मन्दसौर ने अधीक्षण यंत्री को एक मांगपत्र दिया था । अधीक्षण यंत्री ने मांगपत्र पर चर्चा के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियो व प्रतिनिधियों को मंदसौर स्थित अपने कक्ष में आमंत्रित कर बैठक आहूत की गई ।
बैठक में बिन्दुवार 13 समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई । मुख्य बिंदुओं में , वृत्त में कार्यरत लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, संविदा कर्मी,व भृत्य को कम्पनी द्वारा दी जाने वाली वर्दी का वितरण शीघ्र किया जावे,। लाइन संबंधी कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन, सीटी, प्लायर, पेंचकस, सेफ्टी बेग,झूला आदि दिया जावे, । भण्डार ग्रह से कर्मचारियों को संबंधित सामग्री यथा समय दी जावे । सामान वितरण की मॉनिटरिंग की जावे । 33 केवी 11 केवी सब स्टेशन पर लाइन सम्बन्धी सामग्री मेंटेनेंस का शिघ्र उपलब्ध करवाया जावे । वितरण समारोह केन्द्रों पर कार्यालयीन कर्मचारी के लिए फर्नीचर आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जावे । स्वैच्छिक आधार पर चाहे गए स्थानांतरण किए जावे । राष्ट्रीय त्योहारों पर काम करने वाले कर्मचारी को सामान्य दिनो में अवकाश दिया जावे । सभी वितरण केंद्रों पर ड्यूटी चार्ट लगाया जावे । कम्पनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराई जाए तथा पहचान पत्र जारी किए जावे । 33 केवी ग्रिड का पूर्णतः मेंटेनेंस करवाया जावे । टी एस जी की टीम को ग्रिड मेंटेनेंस सम्बन्धी सभी सामग्री उपलब्ध कराई जावे । आदि समस्याऔ पर बिन्दुवार चर्चा की गई । अधीक्षण यंत्री श्री सुधिर जी आचार्य ने महासंघ द्वारा प्रस्तुत सभी समस्याऔ का शिघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।
बैठक व चर्चा में बिजली कर्मचारी महासंघ के वृत्त के अध्यक्ष गोपाल जामलिया, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव महेन्द्र मोड, गरोठ से बी एल गेहलोत, ओमप्रकाश शर्मा, चेनसिह देवड़ा, जगदीश सुनवानिया,तुफान सिंह सिसौदिया, मेलखेड़ा से विनोद भट्ट, संदीप सिंह शक्तावत, नरेन्द्र पाटीदार, मनोहर खटवड, अनिल नेतराम, द्वारकेश जोशी, राजेन्द्र शर्मा, महेश यादव, पिंकेश पंवार, संजीवसिंह गौतम, सीतामऊ से राहुल धाकड़, शामगढ से अरूण शर्मा, मल्हारगढ से पवन पाटीदार आदि महासंघ के पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक रामावत भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक पश्चात बिजली कर्मचारी महासंघ के वृत्त अध्यक्ष गोपाल जामलिया के उत्तराखंड यात्रा से आने पर तथा महेन्द्र मोड के प्रदेश सचिव बनने पर उपस्थित सभी ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया व बधाई दी ।
आभार राहुल धाकड़ ने माना । यह जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे ने दी ।
आभार राहुल धाकड़ ने माना । यह जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे ने दी ।