प्रदेश

आगामी कार्यों को लेकर जिला भाजपा की आवश्यक बैठक हुई संपन्न

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १२ जुलाई ;अभी तक;  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माननीय विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार आगामी जुलाई-अगस्त माह में संगठनात्मककार्यक्रमों को लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय मंदसौर पर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों की महत्‍वपूर्ण बैठक पर संपन्‍न हुई ।

बैठक में सांसद सुधीर गुप्‍ता, राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया,विधायक हरदीपसिंह डंग, भाजपा जिला महामंत्रीगणपतसिंह आंजना, राजेश दीक्षित मंचस्‍थ रहें । बैठक की अध्‍यक्षता भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया ने की । बैठक के प्रारंभ में डॉ श्‍यामा प्रसादमुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्‍यार्पण कर किया गया तत्‍पश्‍चात मंचस्‍थअतिथियों का स्‍वागत जिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।
बैठक में आगामी संगठनात्‍मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि आप सभी पदाधिकारियों के सहयोग से हमने पूर्व में प्रदेश भाजपा द्वारा निर्देशित समस्‍त संगठनात्‍मक कार्य समय पर पूर्ण किये है आने वाले संगठनात्‍मक कार्य भी आप सभी के सहयोग और समर्पण से हम प्रदेश संगठन की मंशा अनुसार पूर्ण करेगें। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार हमे अपने जिले के सभी मंडलों में 15 जुलाई तक मंडलों की वृहद बैठके आयोजित करना है । 13 से 20 जुलाई के बीच हमें प्रत्‍येक मंडल में शक्ति केन्‍द्र सम्‍मेलन आयोजित कर बूथ समिति का सम्‍मान समारोह कार्यक्रम करना है, आप सभी मंडलअध्‍यक्ष अपने-अपने मंडल में इस कार्यक्रम की विस्‍तृत कार्ययोजना बनाकर अवगत करावें ।   इसी प्रकार 21 जुलाई को गुरु पुर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों मे मठ मंदिर आश्रमों में जाकर सहभागिता सुनिशिचित करें। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेनिकों के सम्‍मान एवं शहीदों को पुष्‍पांजली अर्पित की जाना सुनिश्चित करें । 28 जुलाई को मंडल के प्रत्‍येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का सामुहिक कार्यक्रम आयोजित करें । इसी प्रकार 23 जून से 4 अगस्‍त तक प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के आव्‍हान पर भावनात्‍मक कार्यक्रम के रुप मे हमें एक पेड मां के नाम अभियान को गति देना है ।इसी प्रकार लोकसभा चूनाव में एतिहासिक विजय श्री प्राप्‍त होने पर क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्‍ता जी के उपस्थिति में जिला के सभी मंडलों मे मतदाता अभिनन्‍दन यात्रा निकाली जाना है इस यात्रा की समुचित रुप रेखा बनाकर शीघ्र ही जिला भाजपा कार्यालय पर अवगत करावें ।इसी प्रकार लोकमाता अहिल्‍याबाई होल्‍कर एवं रानी दुर्गावती की जन्‍म जयंती के अवसर पर महिला जनप्रतिनिधि सम्‍मेलन आयोजित किया जाना है महिला मोर्चा से इस कार्यक्रम की चर्चा कर योजना बनावें ।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्‍ता ने बैठक को संबोधित करते हुवें कहा कि मंदसौर जिले में जिला भाजपा का संगठन बूथ स्‍तर पर काफी मजबूत एवं सशक्‍त है संगठन की बदोलत हम फिर इस लोकसभा क्षेत्र मे ऐतिहासिक विजय प्राप्‍त कर सके है मुझे पूर्ण उम्‍मीद है कि भोपाल मे आयोजीत प्रदेश बैठक मे मंदसौर जिले से जो अपेक्षा व्‍यक्‍त की है उस अपेक्षा पर मंदसौर जिला, भाजपा  जिलाध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में खरा उतरेगा ।
राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुवें कहा कि प्रदेश मे आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया से जो मंशा शीर्ष नेतृत्‍व ने रखी है वही मंशा व विश्‍वास भाजपा जिलाध्‍यक्ष इस बैठक में माध्‍यम से आप सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्‍यक्षों पर रख रहे है  । आप सभी के सहयोग से मंदसौर जिले में समस्त संगठन कार्यक्रम बखूबी से संपादित होंगे ऐसा हमारा पूर्ण विश्वास है।
बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री गणपतसिंह आंजना ने किया व आभार भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित ने माना ।
बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारीगण शिवराजसिंह राणा, संजय मुरडिया, राजेश नामदेव, राजु चावला, राजेश सेठिया, राजेश पालीवाल, नरेन्‍द्र पाटीदार, प्रीति रोकले, अजय तिवारी, कृष्‍णपालसिंह शक्‍तावत, दिलीपसिंह तरनोद, रमादेवी गुर्जर, मनुप्रिया यादव, अंकित सोनी, निलेश जैन, राहुल मुजावदिया, रणजीतसिंह चौहान, निर्मला गुप्‍ता, अशोक सूर्यवंशी, अशोक निनामा, सुनिल पटेल, नम्रता चावला सहित मोर्चा के जिला महामंत्रीगण, मंंडल अध्‍यक्ष सौदानसिंह गुर्जर, अभिषेक मांदलिया, उमरावसिंह चौहान, चन्‍द्रप्रकाश पण्‍डा, राजमल सुरावत, धीरज संघवी, नेपालसिंह, ओमप्रकाश परमार, लालसिंह देवडा, जीवन शर्मा, सामंतसिंह, जितेन्‍द्र जाट, विकास सुराणा, ईश्‍वरसिंह पंंवार,अरविंद सारस्‍वत आदि उपस्थित थे।
उक्‍त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी ।

Related Articles

Back to top button