बीजेपी की बची हुई 94 सीटों पर दिल्ली में मंथन:आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पांचवीं सूची

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पर हुई इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई।

करीब चार घंटे तक चली बैठक में बाकी बची सभी 94 सीटों पर चर्चा हुई। इनमें 71 विधायकों (66 बीजेपी, सपा-बसपा के एक-एक, दो निर्दलीय विधायकों और बीजेपी को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक) की सीटों पर चर्चा हुई। इसके अलावा हारी हुई 23 सीटों पर भी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई।

आज जारी हो सकती है 45 उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी आज पांचवीं सूची जारी कर सकती है। इस सूची में 45 से 50 के बीच उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि उन सीटों को अभी होल्ड रखा जाएगा जहां आपसी खींचतान ज्यादा है। उन सीटों को फिलहाल घोषित नहीं किया जाएगा।

इन हारी हुई सीटों पर बीजेपी को तय करने हैं उम्मीदवार

ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, दमोह, रैगांव, चितरंगी, जबलपुर उत्तर, लखनादौन, तेंदूखेड़ा, चौरई, बैतूल, विदिशा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, ब्यावरा, राजगढ़, कालापीपल, बुरहानपुर, खरगोन, भगवानपुरा, सेंधवा, सरदारपुर, मनावर, बड़नगर, आलोट