प्रदेश

अपराध छोडकर आंगे का जीवन सफल बनाये कैदी भाई :- ब्रह्माकुमारी बहनजी

दीपक शर्मा

पन्ना २० जुलाई ;अभी तक; प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा जिला जेल पन्ना में चल रही पांच दिन से आध्यात्मिकता की लहर। सभी कैदियों के खुशी से चेहरे खिल उठे।

जिला जेल में बहन जी ने सभी को समझाते हुए कहा कि जीवन बड़ा अनमोल है, जो कुछ हुआ उस बीते हुए कल को भूल कर, उससे शिक्षा लेकर आगे का जीवन सुधारना होगा, तनाव मुक्त, क्रोध मुक्त, व्सयन मुक्त, नफरत, बदले की भावना, ईर्ष्या गलत संस्कार आदि कई विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में परिस्थितियां अंधेरे के समान है, उस अंधेरे को दूर वह मिट्टी का दिया नहीं करेगा वह दिया हमें खुद बनना होगा, हमें लेने वाला नहीं देने वाला बनना होगा, तभी हम देव संस्कृति को प्रत्यक्ष कर सकेंगे, अनेक कहानी एवं उदाहरण के माध्यम से जीवन को संभालने की शिक्षा दी, संकल्प से सृष्टि बनती है इसलिए हमें अपने पहले विचारों का परिवर्तन करना होगा श्रेष्ठ विचारों को अपने अंदर लाना होगा, आंगे उन्होने कहा जो भी हमारे साथ हो रहा है वह हमारे ही कर्म का फल है अतः आज वर्तमान मेरे हाथ में है उसे श्रेष्ठ रीति से बिताना है, भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा। जिसने भी आज तक मेरे साथ जो कुछ भी गलत किया उसे मन ही मन क्षमा करें और उससे मन ही मन क्षमा मांगे क्योंकि मैंने भी कभी उनके साथ कुछ गलत किया था, आप कितने सौभाग्यशाली हैं कि आपको यहां जेल में भी परम सत्य की पहचान परमात्मा का सत्य ज्ञान मिला, परमात्मा की कृपा आपके ऊपर है आपको यह शिक्षा जीवन में धारण करके अपने जीवन को परिवर्तन करना होगा, अपने आप से संकल्प करना है कि जब मैं यहां से बाहर जाऊं तो अपने परिवार का एवं समाज का नाम रोशन करना, एक अच्छा ईमानदार नागरिक बनकर दिखाना है।

Related Articles

Back to top button