युवाओं को ब्राउन शुगर बेचने वाले युवकों का गिरोह नर्मदा किनारे पकड़ा गया

प्रदीप सेठिया
बड़वाह २७ फरवरी ;अभी तक;खरगोन जिले के बड़वाह के समीप सोमवार रात को युवाओं को ब्राउन शुगर बेचकर उनका भविष्य अंधकार में करने वाले युवाओं का एक गिरोह नर्मदा किनारे शमशान घाट क्षेत्र में पकड़ा गया।  गिरफ्तार किए गए युवक के पास पुलिस ने 12 ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िया जप्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 20 हजार बताई जा रही है।
                         प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ महीनो से स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली थी की क्षेत्र में तीन चार यूवको  का एक गिरोह पीथमपुर एवं महू क्षेत्र से ब्राउन शुगर लाकर यहां के यूवको एवं छोटी उम्र के लोगों को बेचकर नशे की आदत डालकर उनका भविष्य अंधकार मय कर रहे हैं।
                                 बड़वाह पुलिस के नगर निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि उक्त संबंध में 24 वर्षीय युवक दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी निवासी न।वघाट खेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड प्राप्त किया जा रहा है पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस युवक के साथ तीन चार यूवको का एक गिरोह नसे की सामग्री बेचने के धंधे में लिप्त है पुलिस ने नशे का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की  बात कही है