प्रदेश
नपा परिषद की बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय-व्यय के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ मार्च ;अभी तक; नगरपालिका परिषद की बजट बैठक गुरूवार को नपा कार्यालय के सभागृह में आयोजित हुई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगरपालिका परिषद के सदस्यों के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय-व्यय (बजट) को मंजूरी प्रदान की गई। प्रस्तावित बजट का वाचन वित्त राजस्व एवं लेखा समिति सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने किया। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला सहित नपा के सभापतिगण एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
प्रस्तावित बजट में अगले वित्तीय वर्ष के लिये 484 करोड़ 19 लाख 12 हजार रू. की आय तथा 483 करोड़ 87 लाख 32 हजार का व्यय अनुमान है। बजट में 31 लाख 80 हजार रू. की बचत संभावित है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर की परिषद ने बजट में किसी भी प्रकार के नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है और न ही किसी भी कर में वृद्धि की गई है।
नपा परिषद की बैठक में बजट पर चर्चा के बाद प्रकरण क्र. 2 व 3 पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैय्यद मेला एवं श्री खिड़की माता मेला के आयोजन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। पूर्व नपा अध्यक्ष श्री राम कोटवानी के सुझाव पर नपा के पार्षदगणों ने दोनों मेलों के आयोजनों के लिये आवश्यक कार्यवाही करने व समिति के गठन के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर को अधिकृत किया गया।
राजस्व, वित्त एवं लेखा समिति की सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार ने बजट प्रस्तुत करते हुये कहा कि म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार अवैध कॉलोनियों में नवीन विकास कार्यों के लिये बजट में 10 करोड़ रू. की राशि का प्रावधान है। तेलिया तालाब में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं उसके सौंदर्यकरण के लिये अमृत योजना 2 के अंतर्गत 2 करोड़ 50 लाख रू. की राशि बजट में रखी गई है। सिंहस्थ योजना अंतर्गत मंदसौर नगर में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 31 करोड़ 40 लाख रू. की राशि का प्रावधान किया गया है। स्वच्छता गतिविधियों के प्रोत्साहन एवं मंदसौर नगर में नवीन शोचालय एवं मुत्रालय के निर्माण हेतु 1 करोड़ 10 लाख रू. की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।
राजस्व वित्त एवं लेखा समिति सभापति ने बजट प्रस्तुत करते हुए मंदसौर नगर की सड़कों के डामरीकण के लिये एवं कायाकल्प अभियान अंतर्गत 9 करोड़ रू. की राशि रखी गई है। नगर में विभिन्न स्थानों पर पुलिया एवं नाला नाली निर्माण हेतु 5 करोड़ रू. की राशि का प्रावधान भी बजट में है। मंदसौर नगर में गंदे पानी की निकासी और बेहतर हो इसके लिये सीवरेज योजना हेतु 164 करोड़ रू. की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। नगरपालिका के ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर जहां प्रतिदिन मंदसौर नगर का कचरा एकत्रित होता है वहां कचरे की मात्रा बहुत अधिक बड़ने के कारण आगामी समय में कोई परेशानी न हो इसके लिये कचरे के निपटान हेतु लेगेसी वेस्ट मेनेजमेंट एवं नवीन कचरा उपचार हेतु साइंटिफिक सेनेटरी लेण्डफिल के निर्माण हेतु 9 करोड़ रू. की राशि बजट में रखी गई है। प्रस्तावित बजट में हुडकों के मद से संजय गांधी उद्यान में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन के निर्माण एवं संजय गांधी उद्यान के कायाकल्प हेतु भी राशि रखी गई है। मंदसौर नगर के चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं नये चौराहों के निर्माण आदि कार्यों के लिये 1 करोड़ रू. की राशि एवं नवीन फायर बिग्रेड स्टेशन के निर्माण हेतु 50 लाख रू. की राशि बजट में रखी गई है। नगरपालिका के द्वारा योग्य भूमि पर नये पिकनिक स्पॉट का निर्माण भी प्रस्तावित है। जिसके लिये 50 लाख रू. की राशि का प्रावधान किया गया है। 10 मेगावाट के सौलर विद्युत उत्पादन केन्द्र की स्थापना के लिये 1 करोड़ रू. की राशि रखी गई है। नपा परिषद के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 7 करोड़ रू. राशि रखी गई है।
बजट पर चर्चा करते समय कई नपा सभापतिगणों एवं पार्षदगणों ने भी अपने सुझाव एवं बजट के संबंध में अपनी बात कही। पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने प्रस्तुत किये गये बजट को सराहनीय बताया और कहा कि रमादेवी गुर्जर की परिषद ने जो बजट प्रस्तुत किया है उससे नगर के विकास को गति मिलेगी। श्री कोटवानी ने रमादेवी गुर्जर के कार्यकाल के पूर्व के प्रशासकीय कार्यकाल में हुई खरीदी एवं व्यय की जांच के लिये पार्षदों की कमेटी बनाने की मांग की और कहा कि प्रशासकीय कार्यकाल में परिषद नहीं होने के कारण जो भी खरीदी एवं व्यय हुआ है उसकी जांच होना चाहिये तथा नपा परिषद को इस दिशा में जो भी हो आवश्यक कार्यवाही करना चाहिये।
नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद रफत पयामी ने श्री खिड़की माता मेला एवं नाहर सैय्यद मेला का आयोजन भव्य रूप से करने का सुझाव रखा तथा इस संबंध में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व दोनों मेलों के लिये समिति बनाने का भी सुझाव दिया। उनके इस सुझाव का पार्षद सुनील बंसल ने भी समर्थन किया।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने नपा को स्वच्छता पुरस्कार मिलने पर पुरी परिषद के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा कई अन्य सुझावों से भी परिषद को अवगत कराया। स्वच्छता समिति सभापति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने भी स्वच्छ पुरस्कार मिलने पर सभी नगरवासियों को बधाई दी तथा स्वच्छता कार्य करने वाले सफाई मित्रों के प्रति भी धन्यवाद दिया। नपा जलकार्य समिति सभापति श्री निलेश जैन ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदीजी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव के सपनों को साकार करने का बजट है। सिंहस्थ मद से नपा को राशि मिले तथा जो भी आवश्यक कार्य किये जाने है वे पूरे हो यह हमारा प्रयास रहेगा। सिंहस्थ मद से शिवना नदी पर एक ओर बांध बनाने के लिये हम प्रयासरत है। बजट में भी इसके लिये प्रावधान किया गया है जो सराहनीय है।
लोकसभा सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी ने कहा कि नपा ने कोई नया कर नहीं लगाया है तथा कोई कर नहीं बढ़ाया है इसके लिये मैं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को बधाई देता हूॅ। मैं स्वच्छता पुरस्कार मिलने पर परिषद को बधाई देता हूॅ। इस बैठक में नपा पार्षदगण श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, पार्षद रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, पार्षद पिंकी विनय दुबेला ने बजट में किये गये विभिन्न विकास कार्यों को सराहनीय बताया। पार्षद सुनील बंसल ने पूर्व नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा लगाने का भी सुझाव दिया। श्रीमती भारती धीरज पाटीदार, श्रीमती गरिमा हितेन्द्र भाटी, श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे, आशीष गौड़, श्रीमती दीपमाला मकवाना ने बजट प्रस्तावों का समर्थन किया और कई सुझावों से भी परिषद को अवगत कराया। पार्षद तरूण शर्मा, नगमा पिता न्याज अहमद ने भी अपने विचार रखे। नपा परिषद की बैठक में विधायक प्रतिनिधि अशोक रैकवार, नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, शांति दिनेश फरक्या, पार्षदगण पिंकी कमलेश सोनी, प्रीतम पंचोली, ईश्वरसिंह चौहान एड., सुनीता अशोक भावसार, प्रमिला संजय गोयल, दिव्या अनूप माहेश्वरी, खेरून बी शेहजाद पटेल, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, तबस्सुम साबिर हुसैन, कमरूनिशा अंसारी, बब्बन युसुफ गौरी, माया नीलमचंद भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, शराफत शेख, प्रतिभा विक्रम भैरवे, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, मंजू अनिल मालवीय भी उपस्थित थे। बैठक में लेखाधिकारी गौरव नलवाया ने आय-व्यय पत्रक का वाचन किया। बिन्दु क्र. 2 व 3 का वाचन नरेन्द्र परमार ने किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
बजट पर चर्चा करते समय कई नपा सभापतिगणों एवं पार्षदगणों ने भी अपने सुझाव एवं बजट के संबंध में अपनी बात कही। पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने प्रस्तुत किये गये बजट को सराहनीय बताया और कहा कि रमादेवी गुर्जर की परिषद ने जो बजट प्रस्तुत किया है उससे नगर के विकास को गति मिलेगी। श्री कोटवानी ने रमादेवी गुर्जर के कार्यकाल के पूर्व के प्रशासकीय कार्यकाल में हुई खरीदी एवं व्यय की जांच के लिये पार्षदों की कमेटी बनाने की मांग की और कहा कि प्रशासकीय कार्यकाल में परिषद नहीं होने के कारण जो भी खरीदी एवं व्यय हुआ है उसकी जांच होना चाहिये तथा नपा परिषद को इस दिशा में जो भी हो आवश्यक कार्यवाही करना चाहिये।
नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद रफत पयामी ने श्री खिड़की माता मेला एवं नाहर सैय्यद मेला का आयोजन भव्य रूप से करने का सुझाव रखा तथा इस संबंध में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व दोनों मेलों के लिये समिति बनाने का भी सुझाव दिया। उनके इस सुझाव का पार्षद सुनील बंसल ने भी समर्थन किया।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने नपा को स्वच्छता पुरस्कार मिलने पर पुरी परिषद के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा कई अन्य सुझावों से भी परिषद को अवगत कराया। स्वच्छता समिति सभापति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने भी स्वच्छ पुरस्कार मिलने पर सभी नगरवासियों को बधाई दी तथा स्वच्छता कार्य करने वाले सफाई मित्रों के प्रति भी धन्यवाद दिया। नपा जलकार्य समिति सभापति श्री निलेश जैन ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदीजी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव के सपनों को साकार करने का बजट है। सिंहस्थ मद से नपा को राशि मिले तथा जो भी आवश्यक कार्य किये जाने है वे पूरे हो यह हमारा प्रयास रहेगा। सिंहस्थ मद से शिवना नदी पर एक ओर बांध बनाने के लिये हम प्रयासरत है। बजट में भी इसके लिये प्रावधान किया गया है जो सराहनीय है।
लोकसभा सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी ने कहा कि नपा ने कोई नया कर नहीं लगाया है तथा कोई कर नहीं बढ़ाया है इसके लिये मैं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को बधाई देता हूॅ। मैं स्वच्छता पुरस्कार मिलने पर परिषद को बधाई देता हूॅ। इस बैठक में नपा पार्षदगण श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, पार्षद रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, पार्षद पिंकी विनय दुबेला ने बजट में किये गये विभिन्न विकास कार्यों को सराहनीय बताया। पार्षद सुनील बंसल ने पूर्व नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा लगाने का भी सुझाव दिया। श्रीमती भारती धीरज पाटीदार, श्रीमती गरिमा हितेन्द्र भाटी, श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे, आशीष गौड़, श्रीमती दीपमाला मकवाना ने बजट प्रस्तावों का समर्थन किया और कई सुझावों से भी परिषद को अवगत कराया। पार्षद तरूण शर्मा, नगमा पिता न्याज अहमद ने भी अपने विचार रखे। नपा परिषद की बैठक में विधायक प्रतिनिधि अशोक रैकवार, नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, शांति दिनेश फरक्या, पार्षदगण पिंकी कमलेश सोनी, प्रीतम पंचोली, ईश्वरसिंह चौहान एड., सुनीता अशोक भावसार, प्रमिला संजय गोयल, दिव्या अनूप माहेश्वरी, खेरून बी शेहजाद पटेल, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, तबस्सुम साबिर हुसैन, कमरूनिशा अंसारी, बब्बन युसुफ गौरी, माया नीलमचंद भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, शराफत शेख, प्रतिभा विक्रम भैरवे, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, मंजू अनिल मालवीय भी उपस्थित थे। बैठक में लेखाधिकारी गौरव नलवाया ने आय-व्यय पत्रक का वाचन किया। बिन्दु क्र. 2 व 3 का वाचन नरेन्द्र परमार ने किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।