प्रदेश
विद्यार्थियों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई ,आठ घायल, बडा हादसा टला
आशुतोष पुरोहित
खरगोन :;अभी तक; खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में आज अपरान्ह विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही बस असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई ,जिसके चलते 8 विद्यार्थी घायल हो गए।
मंडलेश्वर के थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल ने बताया कि करोंदिया फाटे पर एक निजी स्कूल की बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना के चलते बस में सवार 8 विद्यार्थी घायल हो गए।
उन्हें मंडलेश्वर के सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां से दो विद्यार्थियों को खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया।
उन्होंने बताया कि सामने से आ रहे एक दुपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस पेड़ से जा टकराई। बडा हादसा टल गया।
बस में कक्षा आठ से कक्षा 10 के 14 विद्यार्थी सवार थे जो धरगांव स्थित एक निजी स्कूल से करौंदिया स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसी तरह आज एक निजी स्कूल की खाली बस खरगोन से 4 किलोमीटर दूर मांगरूल खुर्द में कीचड़ में फस गई। नागरिकों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। नागरिकों ने बताया कि 800 मीटर का सड़क मार्ग खराब होने के चलते आए दिन इस तरह की घटना होती है।