सड़क किनारे खड़े डंपर से बस टकराई, तीन की मौत 12 घायल 

देवेश शर्मा
मुरैना 17 जून ;अभी तक;  मुरैना जिले के नेशनल हाईवे पर स्थित बाबा देवपुरी के समीप शुक्रवार देर रात ग्वालियर से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में बस चालक सहित  3 यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घतना में 12 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर  है। गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण मुरैना-धौलपुर हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
                     पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि  ग्वालियर से देर रात 12 बजे दिल्ली के लिए स्लीपर कोच बस रवाना हुईथी। यह बस मुरैना जिले के सरायछौला थाना इलाके के बाबा देवपुरी मंदिर पर पहुंच पाती, उससे पहले ही बीच सड़क पर खड़े डंपर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस की खिड़कियों के कांच टूट गए। अंदर बैठे यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर उछलकर गिर पड़े । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस डंपर की भिड़ंत में बस चालक सहित तीन जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 12से अधिक लोग  घायल हैं।सभी को इलाज के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जे एच हॉस्पिटल रेफर किया है। घटना की जानकारी मिलते ही  कलेक्टर अंकित अस्थाना ने भी चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के उपचार व्यवस्थाओं को देखा।घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बस व डंफर खड़े हुए हैं।