प्रदेश
रक्षाबंधन पर्व पर बस संचालक वसूल रहे है बहनों से मनमाना किराया, कर रहे अभद्र व्यवहार
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अगस्त ;अभी तक; विश्व हिन्दू परिषद मंदसौर द्वारा क्षेत्रीय परिवहन / यातायात अधिकारी को ज्ञापन देकर रक्षाबंधन पर्व पर बस मालिको/कंडक्टरो द्वारा मनमाना किराये पर लगाम लगाने तथा महिलाओं को साथ अभद्र व्यवहार करने से रोकने की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व उनके हितों की रक्षा के लिए कई प्रकार कि योजनाएं चला रही है लेकिन इसी राज्य में बस मालिको/कंडक्टरों द्वारा बहनों के साथ अभद्रता, दुर्व्यवहार व मनमाना किराया वसुला जा रहा है। दिनांक 30 अगस्त को हिन्दू समाज द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार रक्षाबंधन पर्व हैं जो विशेष कर बहनों का अतिप्रिय त्योहार है। उक्त त्योहार मनाने के लिए महिलाएं बसों द्वारा यात्रा करती है ऐसी स्थिति में बस मालिक/ कंडक्टर लोभ लालचवश हिन्दू त्योहारों पर ही निश्चित तय किराया न लेकर मनमाना किराया वसूल रहें साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहें। उक्त बस मालिको / कंडक्टरो द्वारा निंदनीय कृत्य किया जा रहा हैं। जिसका सम्पूर्ण हिन्दू समाज घोर निंदा करता हैं।
ज्ञापन में कहा कि बस मालिकों द्वारा जो निंदनीय कृत्य किया जा रहा हैं उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर व्यवस्था में सुधार करवाने की कृपा करें। अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी यातायात विभाग की होगी।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक हेमन्त बुलचंदानी, जिला सह संयोजक महेन्द्र सुराह, जिला मंत्री अंकितसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, स.संचालक वीरेन्द्र नोगिया, आयुष जैन, विनोद प्रजापत, प्रदीप मोटवानी, गोपाल कुमावत टांक, गौरव शर्मा, अंतिम देवड़ा, अमरदीप कुमावत, विष्णु ग्वाला, गौरवसिंह, राजेश, रितेश मतराना, नवनीत पारख आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक हेमन्त बुलचंदानी, जिला सह संयोजक महेन्द्र सुराह, जिला मंत्री अंकितसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, स.संचालक वीरेन्द्र नोगिया, आयुष जैन, विनोद प्रजापत, प्रदीप मोटवानी, गोपाल कुमावत टांक, गौरव शर्मा, अंतिम देवड़ा, अमरदीप कुमावत, विष्णु ग्वाला, गौरवसिंह, राजेश, रितेश मतराना, नवनीत पारख आदि उपस्थित थे।