प्रदेश
मतदान पार्टी की बस ट्रक से टकराई, एक होमगार्ड के जवान की मृत्यु
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ मई ;अभी तक; आज सुबह यहां से कोई 65 किमी दूर सीतामउ -सुवासरा मार्ग पर एक होम गार्ड जवान व मतदान पार्टी के एक महिला और 6 पुरुषों को लेकर उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ने के लिए जा रही थी कि सुवासरा से कोई 2 किमी पहले एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से वे सभी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि होमगार्ड के जवान मनोहरलाल पिता प्रभुसिंह33 निवासी राजस्थान चुनावी ड्यूटी के बाद वापस जा रहा था जिसकी मृत्यु हो गई।
सुवासरा थाने के टीआई श्री कमलेश प्रजापति ने बताया कि मंदसौर में मतदान की मशीनें जमा करने के बाद राजेन्द्र कुमार पिता मोहनलाल 43,रामगोपाल पिता कन्हैयालाल राठौर 61 , अनिल पिता राधेश्याम तिवारी 55 , श्रवण कुमार जैन पिता नरेंद्र कुमार जैन 43 , कैलाशचंद्र पिता गोवर्धनलाल मुजवदीया 54 , राजेंद्र पिता देवीप्रसाद श्रीवास्तव 48 व दीप्ति पति राजेन्द्र श्रीवास्तव 48 सभी निवासी शामगढ़ सुवासरा से कोई 2 किमी पहले एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे बस में बैठे सभी एक महिला व 6 पुरूष और ट्रक ड्राइवर गोपालसिंह पिता मांगूसिंह 45 निवासी बावड़ी खेड़ा तथा क्लीनर तेजमल पिता चिरंजीलाल मेघवाल 34 निवासी पंच पहाड़ भवानीमंडी घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए मन्दसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से बस में बैठे कैलाशचंद्र ओर ट्रक ड्राइवर गोपालसिंह पिता मांगूसिंह 45 निवासी बावड़ी खेड़ा तथा क्लीनर तेजमल मेघवाल 34 निवासी पंच पहाड़ भवानीमंडी को इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया है। इस टक्कर में चुनावी ड्यूटी से वापस राजस्थान जाते हुए होमगार्ड जवान मनोहरलाल पिता प्रभुसिंह 33 होमगार्ड जवान की मृत्यु हो गई।